अंबिकापुर,26 मार्च 2023 (घटती-घटना)। भारत सरकार आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय के निर्देश पर अंबिकापुर अध्ययन भ्रमण दूसरे चरण में देश के 2 राज्य पश्चिम बंगाल एवं उार प्रदेश से 28 सदस्यीय दल पहुंचा है। रविवार को भ्रमण के प्रथम दिवस कार्यशाला का शुभारंभ महापौर डॉक्टर अजय तिर्की, सभापति अजय अग्रवाल एवं आयुक्त प्रतिष्ठा ममगाई द्वारा किया गया। कार्यशाला में आयुक्त द्वारा अंबिकापुर मॉडल को विस्तार से समझाते हुए अंबिकापुर में नागरिकों, जनप्रतिनिधियों, अधिकारी कर्मचारी एवम स्वच्छता दीदियों से संयुक्त प्रयास और प्रबंधन संबधी व्याख्यान दिया गया। सभापति द्वारा बताया गया की योजना के प्रारंभिक दौर में किस तरह नागरिकों का सहयोग लिया गया, दीदियों को कार्य में आने वाली परेशानियों का निदान सभी ने मिल कर किया, प्रशासनिक प्रयास के बारे में विस्तृत रूप से अनुभव साझा किया गया । साथ ही बताया गया की स्वच्छ सर्वेक्षण में 1 से 3 लाख की जनसंख्या में अंबिकापुर के नंबर वन आने के बाद नागरिकों, सभी जनप्रतिनिधियों को अपने नगर पर गर्व हुआ, इससे इस कार्य में और भी जन सहयोग में वृद्धि हुई। महापौर महोदय द्वारा अनुभव को साझा करते हुए, मॉडल के बारे में नागरिकों, जनप्रतिनिधियों, स्वच्छता दीदियों के प्रयास, समस्याओं के निदान और एक सामूहिक जिम्मेदारी मानते हुए किस तरह से सभी वर्ग का सहयोग सुनिश्चित किया गया जो आज भी निरंतर जारी है, इस संबंध में बताया गया। कार्यशाला में अन्य राज्य से आए प्रतिनिधियों द्वारा भी अपने अनुभव साझा किया गया। दल द्वारा डीसी रोड एसएलआरएम और घुटरापारा गौठान का भ्रमण किया गया। ये भ्रमण कल दूसरे दिन भी जारी रहेगा। भ्रमण के दौरान निगम के अधिकारी, कर्मचारी सहित स्वच्छता दीदियां उपस्थित रही।
