रायपुर@शराब के नशे में निरीक्षक घुसा महिला हॉस्टल

Share


आदिवासी युवती से की मारपीट
अपहरण कर जान से मारने की दी धमकी
रायपुर,25 मार्च 2023 (ए)।
राजधानी रायपुर में बेहद ही शर्मनाक करने वाला मामला सामने आया है जहां एक निरीक्षक शराब के नशे में धूत होकर महिला हॉस्टल में जबरदस्ती घुसकर आदिवासी युवती से मारपीट कर रहा है। हॉस्टल संचालिका ने बातचीत पर बताया की निरीक्षक द्वारा यह कृत्य केवल उसकी गैर वाजिब मांगो को पूरी ना करने पर किया गया है।
मामला देवेंद्र नगर क्षेत्र का है जहां ट्रैफिक मुख्यालय रायपुर में पदस्थ निरीक्षक राकेश चौबे द्वारा शुक्रवार को वर्दी में आकर जबरदस्ती अंबिकापुर निवासी आदिवासी महिला के घर पर संचालित हॉस्टल में घुसकर शराब के नशे में युवती से मारपीट व गाली गलौच करता है, जहां पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो जाती है। हॉस्टल संचालिका ने बताया की निरीक्षक चौबे ने हॉस्टल में तोड़फोड़ भी की, इसके बाद अश्लील शब्दो का प्रयोग करते हुए जातिसूचक गाली भी आदिवासी युवती को दी।
निरीक्षक चौबे ने युवती को इस मामले की शिकायत कही पर भी करने पर झूठे मामले में फसाने, अपहरण कर जान से मारने की धमकी दी है। इस मामले की शिकायत आदिवासी महिला ने एसएसपी रायपुर सहित अनुसूचित जाति जनजाति थाना व गंज थाने में की है, परंतु अब तक पुलिस ने महिला की शिकायत पर मामला दर्ज नहीं किया है।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply