तिल्दा-नेवरा,@राजस्व शिविर में अवैध कब्जा व अवैध प्लाटिंग का मामला सामने आया

Share


तिल्दा-नेवरा,25 मार्च 2023 (घटती-घटना)। राजस्व शिविर में अवैध कब्जा व अवैध प्लाटिंग मामला में अधिकतर तिल्दा-नेवरा क्षेत्र में बेलगाम अवैध कब्जा एवं अवैध प्लाटिंग का मामला सामने आया है। रायपुर जिला तिल्दा नेवरा में राजस्व शिविर का आयोजन किया गया, उक्त शिविर में प्रमुखता से अवैध कब्जा एवं अवैध प्लाटिंग के शिकायते सामने आयी । तिल्दा नेवरा तहसील कार्यालय परिसर में आयोजित राजस्व शिविर में जिला कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे के समकक्ष अन्य संबंधित अधिकारियों ने आय जाति, एवं ऋण पुस्तिका से संबंधित समस्याओं को त्वरित निराकरण किया। राजस्व शिविर में 193 प्रकरण सामने आये ,जिनमें अवैध कब्जा एवं अवैध प्लाटिंग का मामला सामने आया । इस मामले पर तिल्दा विकासखंड क्षेत्रांतर्गत ग्राम तुलसी निवासी केशव वैष्णव ने एक प्रकरण पर परिपत्र दाखिल किया केशव वैष्णव के अनुसार ग्राम तुलसी परिक्षेत्र में खसरा नंबर 577/2 में लगभग पांच हजार वर्ग फीट को तिल्दा -नेवरा निवासी राजकुमार भिखवानी ने मालिकाना हक जताकर किसे दुसरे को अवैध प्लाटिंग कर बेच दिया है। इस मामले पर वैष्णव ने बताया कि इस प्रकरण पर तात्कालिक कलेक्टर सौरभ कुमार ने अपराध पंजीबद्ध कर दोषियों पर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया था। इस मामले पर 11 जनवरी 2023 को आरक्षी केन्द्र तिल्दा -नेवरा में अपराध पंजीबद्ध करने आदेशित किया गया। परंतु आज दिनांक तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। पीडि़त ने कथित व्यक्ति पर आरोप लगाते हुए कहा कि भू माफिया के द्वारा क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर अवैध प्लाटिंग किया गया है जिसकी शिकायत पूर्व में कलेक्टर से किया जा चुका है ।उसके बावजूद संबंधित अधिकारी कार्यवाही करने से कतरा रहे है, पीडि़त पक्ष केशव वैष्णव ने संबंधित अधिकारियों पर आरोप लगाते हुए कहा छत्तीसगढ़ की भुपेश सरकार का कार्य प्रशंसनीय है परन्तु कुछ अधिकारियों के मिलीभगत के चलते जनता परेशान हो रही है ,इसी तरह विद्युत विभाग के अलावा अन्य विभागों से संबंधित मामला सामने आये।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply