कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन ने भी सचिवों की हड़ताल को दिया अपना समर्थन
बैकुण्ठपुर,25 मार्च 2023 (घटती-घटना)। अपनी 1 सूत्रीय मांगों को लेकर छाीसगढ़ राज्य के पंचायतों में पदस्थ सचिव शासकीयकरण की मांग को लेकर प्रदेश पंचायत सचिव संघ के आह्वान पर विगत 16 मार्च से कलम बंद काम बंद हड़ताल पर हैं। सचिवों की हड़ताल में जाने से पंचायतों का कार्य पूरी तरह ठप हो गया है। हड़ताल में शामिल सचिव कलम बंद काम बंद कर प्रतिदिन जिला मुख्यालयों में धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। इस संबंध में सचिव संघ जिला कोरिया के अध्यक्ष श्री राम विनोद सिंह ने बताया कि पंचायत सचिवों की हड़ताल 10 दिनों से लगातार जारी है। पंचायत सचिवों की हड़ताल में जाने से ग्राम पंचायत के समस्त कार्य जैसे कि शासन की महत्वपूर्ण योजना नरवा गरवा घुरवा बाड़ी का कार्य, पेंशन हितग्राही मूलक कार्य,? जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र का कार्य, अधोसंरचना कार्य, शासन के सभी योजना जो ग्राम पंचायत स्तर पर संचालित होते हैं, वह पूरी तरह बंद हो गई है। जब तक सरकार हमारी मांगों को नहीं सुनती हम काम नहीं करेंगे।
कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन ने भी सचिवों की हड़ताल को दिया अपना समर्थन- पंचायत सचिवों की हड़ताल को कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन का भी साथ मिल गया है। जिला कोरिया के कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के अध्यक्ष श्री आर एस चंदे ने कहा कि ग्राम पंचायत सचिवों के शासकीय करण की मांग जायज है। इनकी मांगों को सरकार जल्द से जल्द पूरा करें। इनकी एक मात्र मांग का कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन जिला कोरिया पूर्णरूपेण पूर्णरूपेण करता है।
फोटो न. 7