अंबिकापुर@एनएसयूआई ने केंद्र सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन

Share

अंबिकापुर,25 मार्च 2023 (घटती-घटना)। शहर के घड़ी चौक में एनएसयूआई के प्रदेश महासचिव हिमांशु जायसवाल पूर्व प्रदेश महासचिव युवा कांग्रेस एवम पार्षद सतीश बारी के नेतृत्व में केन्द्र में बैठी मोदी सरकार के द्वारा राहुल गांधी जी के खिलाफ़ अलोकतांत्रिक तरीक¸े से की गई कार्यवाही के विरोध में नरेंद्र मोदी के पुतला दहन किया गया हिमांशु ने बताया की पहले लोकसभा में पहले उनकी आवाज को दबाई गई उन्हे जनता की आवाज को बोलने का मौका नहीं दिया जा रहा था और अब उनकी सदस्यता को रद्द कर दिया गया ये लोकतंत्र का काला दिन मोदी सरकार में देखने को मिल रहा है ये डरी सहमी सरकार ने जिस तरह से केंद्रीय एजेंसियों का उपयोग कर विपक्ष के आवाज को दबाया जा रहा है ।पार्षद सतीश बारी ने कहा की राहुल जी को दोषी करार होने पर इतनी जल्दी क्या थी की उन्हें उच्च अदालत में बात रखने से पहले ही उनकी सदस्यता को रद्द कर दिया गया ये बौखलाई मोदी सरकार को राहुल गांधी से भय हो गया है जो भारत जोड़ो यात्रा में उनकी लोकप्रियता के साथ जनता ने उन्हें अपने तकलीफों से अवगत किया इस डर से ये कार्यवाही हुई है जिसका हम पुरजोर विरोध करते है पुतला दहन में नीरू,सुरेंद्र,गौतम,कृष्णा,प्रिंस, अशिषेल, ऋषभ, अंकित,आयुष, प्रमोद,मुनेश्वर, अखलेश, रंजन शर्मा, ननकु , अनिकेत,अभिनव, साहिल,आशीष तिग्गा,नरेश माझी,आदि कार्यकर्ता उपस्थित हुए।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply