सुरजपुर,@तय तारीख पर नहीं आई बारात तो थाने में कराई शिकायत दर्ज

Share


आरोप…दहेज में पांच लाख व कार की कर रहे थे मांग,नही देने पर शादी से किया इंकार

सुरजपुर, 25 मार्च 2023 (घटती-घटना)। निकाह की तारीख भी पक्की व कार्ड भी बंट गए पर नियत तारीख पर दुल्हन पक्ष इंतजार करते रहे कि अब बारात आई कि तब आई,लेकिन दहेज की मांग पर अड़े वर पक्ष ने एन मोके पर शादी से इंकार कर न केवल रिश्ते को तार तार कर दिया बल्कि यह साबित किया कि उन्हें दुल्हन नही दहेज चाहिए था। पीडि़त पक्ष के शकील अंसारी ने इसकी शिकायत रामानुजनगर थाने में दर्ज कराते हुए कार्रवाई की मांग की है।बताया गया है कि रामानुजनगर लॉक के ग्राम नारायणपुर के मरहूम समीमुद्दीन कि लड़की नुरुन खातून का निकाह रामकोला क्षेत्र के ग्राम बड़वार के रहने वाले मो फरीद के लड़के ग़ुलाम खालिक से तय हुआ था। थाने में दिए लिखित शिकायत में बताया गया है कि 7 मार्च कों अंजुमन कमेटी के सदर व सदस्यों के समक्ष तय किया गया और इसी दरमियान बारात मे गाड़ी किराया के नाम से पचास हजार नकद ले गए। 14 मार्च कों लड़की के बड़े भाई को फोन कर पांच लाख नगद और एक कार देने कहा गया।इस पर लड़की के भाई ने गाड़ी ओर नगद देने की बात पर कहा कि इतना हमारी हैसियत कहा है जिस पर दूल्हे के परिजनों ने दो टूक कह दिया कि मांग पूरी होने पर ही शादी हो सकेगा।इधर, अंजुमन कमेटी नारायणपुर के सदर सहित दोनो पक्षो के बीच विवाह कि तारीख पक्की हो गई थी जिसमे 16 मार्च कों लग्न 17मार्च माझा, और 18 मार्च बारात लेकर आने की बात थी। लिखा पढ़ी के साथ दोनों पक्ष ने दस्तख़त किये थे।परन्तु तय तारीख पर बारात लेकर नही आये जबकि इधर कार्ड आदि बंट जाने से सारे मेहमान पहुचे हुए थे।पर बारात न आने से सारी तैयारी धरी की धरी रह गई और इससे उनका बड़ा आर्थिक नुकसान व सामाजिक प्रतिष्ठा भी धूमिल हुई। उन्होंने इस पर पुलिस से कार्रवाई की मांग की है।


Share

Check Also

सुकमा@ 4 नक्सलियों ने डाले हथियार

Share सुकमा,04 अप्रैल 2025 (ए)। सुकमा पुलिस को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बस्तर दौरे …

Leave a Reply