रामानुजनगर,@स्तरहीन सामग्री निर्माण को लेकर ग्रामीणों
का उग्र प्रदर्शन कर कार्य कराया गया बंद

Share


विभाग ने आश्वासन के बाद पुलिस बल के सहयोग से रात 11 बजे किया कार्य प्रारंभ

रामानुजनगर,24 मार्च 2023 (घटती-घटना)। पी.डलू.डी. रामानुजनगर विभाग के अंतर्गत विकासखण्ड मुख्यालय को जोड़ने वाली सड़क अर्जुनपुर से तिवरागुड़ी बाजार तक बन रहे 4 कि.मी. डामरीकरण व नवीनीकरण कार्य संबंधित विभाग के अनुबंध प्राप्त ठेकेदारो के द्वारा कराया जा रहा है कार्य प्रारंभ होने के साथ ही कार्य के गुणवाा को लेकर आज ग्राम पंचायत अर्जुनपुर के सरपंच के नेतृत्व मे लगभ 200 ग्रामीणों ने कार्य की गुणवाा बिहिन व स्तरहिन सड़क निमार्ण के विरोध मे कार्य को बंद करवा दिया गया, ग्रामीणों का अरोप है कि पी.डलू. डी के संबंधित सड़कके द्वारा सड़क को बिना सफाई किये, सड़क की चौड़ाई व सड़क के धूल डस्ट को हटाये बीना ही डामरीकरण प्रारंभ कर दिया गया जब सड़क निमार्ण का कार्य आरंभ किया जा रहा था तो ना कभीसंबंधित विभाग का अभियंता उपस्थित रहता है और ना ही शासन के दिशा निर्देशों का पालन किया जा रहा हैं अब तक जो भी सड़क का निमार्ण हुआ है वह इतनी खराब है कि हाथ से उखाड़ने पर उखड जा रहा हैं सड़क की मोटाई कही भी एक समान नही हैं। कार्य बंद होने की सूचना पाकर मौके पर पी.डलू.डी. विभाग के एस.डी.ओ. व अन्य प्रशासनिक अमला पहुच कर ग्रामीणों को आस्वस्थ किया गया कि जब तक पुरानी सड़क को अच्छे तरह से साफ व साइड क्लिीयन नही किया जाता कार्य बंद रहेगा आश्वासन पर ग्रामीण कार्य स्थल से हट और मामला शांत हो पाया विश्वस्त सुत्रो स प्राप्त सूचना है किन्तु रात लगभग 11 बजे के आसपास पी.डलू. विभाग के द्वारा् पुलिस प्रशासन की मौजूदगी मे कार्य को पुनः को प्रारंभ करा दिया गया।
इस संबंध मे जब पी.डलू.डी. विभाग के एस.डी.ओ एस.के.मिश्रा से संपर्क कर वस्तुस्थिती के बारे मे पुछा गया तो आपके आस्वास्न के बाद भी विभाग को क्या जरूरत पड़ी की रात 11 बजे पुलिस प्रशासन की सहायता से सड़क का निमार्ण कराना पड़ा तो इस पर उन्होने कहॉ कि डामर प्लांट से डामर मिक्स सड़क निमार्ण सामग्री गाड़ी मे लोड़ लोकर निकल चूका था सामग्री खराब ना हो और सड़क निमार्ण स्थल पर किसी प्रकार का विवाद ना हो इसलिए पुलिस की सहायता लिया गया।


Share

Check Also

सूरजपुर,@गुम इंसान की हत्या करने वाले आरोपी को चौकी खड़गवां पुलिस ने किया गिरफ्तार

Share सूरजपुर,25 नवम्बर 2024 (घटती-घटना)। दिनांक 28.01.2024 को ग्राम झींगादोहर, चौकी खड़गवां निवासी इन्द्रमनिया पण्डो …

Leave a Reply