अंबिकापुर,24 मार्च 2023 (घटती-घटना)। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 25 मार्च 2023 को रीपा (महात्मा गांधी रूरल इंडस्टि्रयल पार्क) का वर्चुअल माध्यम से लोकार्पण करेंगे। कलेक्टर श्री कुन्दन कुमार के मार्गदर्शन में वर्चुअल लोकार्पण समारोह का जिला स्तरीय कार्यक्रम लुण्ड्रा विकासखंड के ग्राम पंचायत बटवाही में प्रातः 11ः30 बजे से आयोजित किया गया है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री द्वारा लखनपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत कुंवरपुर में भी रीपा का वर्चुअल लोकार्पण किया जाएगा तथा अन्य रीपा केन्द्रों का लोकार्पण स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा किया जाएगा।
लोकार्पण समारोह की अध्यक्षता पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री रविन्द्र चौबे करेंगे तथा जिले के प्रभारी मंत्री डॉ शिवकुमार डहरिया, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री टीएस सिंहदेव, खाद्य मंत्री अमरजीत भगत, सीजीएमएससी के अध्यक्ष एवं लुण्ड्रा विधायक डॉ प्रीतम राम, छाीसगढ़ खाद्य आयोग के अधयक्ष गुरप्रीत सिंह बाबरा, छाीसगढ़ आदिवासी स्थानीय स्वास्थ्य परंपरा बोर्ड के अध्यक्ष बाल कृष्ण पाठक, बीस सूत्रीय कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति के उपाध्यक्ष अजय अग्रवाल, श्रम कल्याण मंडल के अध्यक्ष शफी अहमद, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मधु सिंह, महापौर डॉ अजय तिर्की, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री आदित्येश्वर शरण सिंहदेव, अपेक्स बैंक के संचालक अजय बंसल, मदरसा बोर्ड के उपाध्यक्ष इरफान सिद्दीकी, तेलघानी बोर्ड के सदस्य लक्ष्मी गुप्ता, गौ-सेवा आयोग के सदस्य श्री अटल बिहारी यादव, राज्य बीज प्रमाणीकरण के सदस्य श्री अरविन्द गुप्ता, राज्य कृषक कल्याण परिषद के सदस्य संजय गुप्ता, राज्य उर्दू अकादमी के सदस्य बदरूद्दीन एराकी, राज्य महिला आयोग के अध्यक्ष श्रीमती नीता विश्वकर्मा, राज्य अनुसूचित जनजाति आयोग के सदस्य अमृत टोप्पो, राज्य कर्मकार मण्डल के सदस्य अनिल सिंह, जिला सहकारिता एवं उद्योग समिति के अध्यक्ष श्रीमती राधा रवि, जिला पंचायत सदस्य श्री राकेश गुप्ता, जनपद अध्यक्ष लुण्ड्रा गंगा प्रसाद, जनपद उपाध्यक्ष त्रिलोकी सिंह, बटवाही सरपंच करम साय नागेश विशिष्ट अतिथि होंगे। ज्ञातव्य है कि रीपा अंतर्गत अम्बिकापुर जनपद के दरिमा गोठान में कालीन निर्माण, स्टेशनरी निर्माण, स्क्रीन एवं ऑफसेट प्रिंटिंग, सिलाई सेंटर, मेण्ड्राकला में चना-रोस्टर, मुर्रा, साु निर्माण, ऑयल एक्सपेरल, बर्तन बैंक साउंड एंड टेंट, बतौली के मंगारी में सिलाई सेंटर व कालीन निर्माण, तरागी में राइस, आटा, तेल मिल, लखनपुर जनपद में कुंवरपुर में बोरा एवं बैग निर्माण कस्टम हायरिंग सेंटर, पुहपुटरा में बेकरी-ब्रेड उत्पादन, चीन लिंक फेंसिंग तार निर्माण इकाई, लुण्ड्रा जनपद के असकला में फ्लाई ऐश ब्रिक्स निर्माण, डिटर्जेंट एवं साबुन निर्माण, बटवाही में कालीन निर्माण, गौ-मूत्र प्रोसेसिंग, मैनपाट जनपद के राजापुर में बेकरी- ब्रेड उत्पादन, चना-रोस्टर, मुर्रा, साु निर्माण, डांगबुड़ा में दोना पाल निर्माण, ब्रेड बेकरी उत्पादन, कालीन निर्माण, उदयपुर जनपद के जजगा में फ्लाई ऐश ब्रिक्स निर्माण, आयल एक्सपेलर, कंवलगिरी गोठान में पेपर कप एंड ग्लास निर्माण, झाड़ू निर्माण, चैन लिंक फेंसिंग तार निर्माण, सीतापुर जनपद के सूर में पोहा निर्माण, ब्रेड एवं बेकरी, सोनतराई में दोना पाल निर्माण, सूजी-दलिया, आटा निर्माण, मसाला व सेवई निर्माण इकाई स्थापित किया जा रहा है।
Check Also
बिलासपुर,@ सिम्स में खरीदी में हुए करप्शन की जांच शुरू
Share @ पूर्व डीन डॉ सहारे और एमएस नायक के ऊपर लगे हैं आरोपबिलासपुर,14 नवम्बर …