अंबिकापुर@सरस्वती शिशु मंदिर में मनाया गया हिदू नव वर्ष

Share

अंबिकापुर,24 मार्च 2023 (घटती-घटना)। चैत्र माह शुक्ल पक्ष प्रतिपदा तिथि बुधवार को सरस्वती शिशु मंदिर देवीगंज के तत्वाधान में निकटतम ग्राम खलीबा में विविध आयोजनों के साथ धूमधाम से भारतीय नव संवत्सर मनाया गया। कार्यक्रम का शुरुवात मुख्य अतिथि अंजू अग्रवाल ने भारत माता पर दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य मीरा साहू के साथ शासकीय विद्यालय खलीबा के प्रधानाचार्य व पंचायत सरपंच, सचिव मंच पर आसीन थे। सरस्वती वंदना पश्चात विद्यालयीन भैया, बहनों द्वारा समवेत स्वर में हनुमान चालीसा का सस्वर गायन प्रस्तुत किया गया। नूतन वर्ष का दीपमालाओं से स्वागत किया गया। पश्चात बहनों द्वारा मनमोहक भजनों से वातावरण के भक्तिमय से अभिसिंचित किया गया। इस मौके पर मीरा साहू ने सभी को नव वर्ष की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं प्रदान की ।


Share

Check Also

रायपुर@ भारतमाला प्रोजेक्ट को लेकर डॉ महंत ने गडकरी को लिखी चिट्ठी

Share ्र> सीबीआई जांच की मांग भी की… परियोजना में करोड़ों के भ्रष्टाचार का लगाया …

Leave a Reply