एमसीबी,24 मार्च 2023 (घटती-घटना)। विधान सभा सत्र में प्रदेश के कैबिनेट मंत्री ने दो विधायकों के आपसी लड़ाई को छाीसगढ़ के सर्वोच्च सदन में बताया की मनेद्रगढ का चर्चित बार में इनका आपसी लड़ाई है। जिसमे साफ साफ बार संचालक कांग्रेस के पदाधिकारी है और उसमें सदस्य के रूप में चिरमिरी के प्रथम व्यक्ति महापौर का नाम है। जिला पंचायत अध्यक्ष ने बताया की इस बार के संबंध में भाजपा जिला एमसीबी के द्वारा धरना प्रदर्शन और कलेक्टर के नाम पर ज्ञापन सौंपा चुके है।
यह मामला सामने विधानसभा में आता भी नही अगर दो कांग्रेस के विधायक आपस में झगड़ते नहीं। इनके इस आपसी झगड़े से जिला एमसीबी की औरते ,पत्नी ,बेटी और पूरा परिवार लोगो का बर्बाद हो रहा है। वैसे भी छाीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार शराब बंधी की बात कही थी पर मुश्किल से इस सरकार के 5 से 6 माह बचे है जो अपने वादे के अनुरूप पूर्ण नहीं कर पाई और जिला एमसीबी के साथ साथ पूर्ण छाीसगढ़ राज्य, शराब के कारण लोगो का परिवार बर्बाद की कगार पर है जिसकी वजह प्रदेश की भूपेश बघेल की कांग्रेस सरकार जिम्मेदार है। पिछले चुनाव में प्रदेश की महिलाओं को लगा की कांग्रेस अपने जन घोषणा में शराब बंधी की बात की है तो हमारा परिवार शराब की चपेट से बच जायेगा परन्तु पूरा प्रदेश शराब से बर्बाद हो गया। नव युवक,बड़े ,बुजुर्ग सब शराब की चपेट में है। इस बार महिला सतर्क हो गई है जिसका खामियाजा आने वाले चुनाव में महिलाओं के द्वारा और जनता अपनी वोट से जवाब देगी। बार और शराब साथ ही दो विधायकों के कारण पूरा जिला एमसीबी की युवा पीढ़ी और बड़े , सियान सब समाज से हटते जा रहे है। अब देखना है की अकबारी मंत्री जी के आदेशों का कितना असर पड़ता है, विधायक या महापौर और कांग्रेस पधाधिकारी के सामने विधानसभा के सदन में मंत्री जी के किए गए जांच के आदेश पर अमल होगा।
