अंबिकापुर,24 मार्च 2023 (घटती-घटना)। 37 नग मवेशी को कमलेश्वरपुर थाना क्षेत्र के कसेरा जंगल के रास्ते झारखंड के बुचडख़ाना ले जाया जा रहा था। इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है। जानकारी के अनुसार कमलेश्वरपुर पुलिस को प्रार्थी वशिष्ठ यादव ने जानकारी दी की 23 मार्च को देा अनजान व्यक्ति गांव के कसेरा जंगल की ओर मवेशियों के साथ कू्ररता करते हुए पैदल झारखंड बुचडख़ाना ले जायाजा रहा है। सूचना पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी मानसाय चौधरी एवं शंखलाल बैगा निवासी महेशपुर लटोरी को गिरफ्तार किया। पुलिस ने इनके कजे से 37 नग मवेशी जत किया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ छाीसगढ़ कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम कि धारा 4, 6, 10 एवं पशु क्रूरता अधिनियम की धारा 11(1)(क ) के तहत कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है। कार्रवाई में थाना प्रभारी कमलेश्वरपुर निरीक्षक विजय प्रताप सिंह, उप निरीक्षक राजेश पाण्डेय, प्रधान आर रामप्रसाद निकुंज, आरक्षक परवेज फिरदौसी, देवदात सिंह, अमित टोप्पो, अमित केरकेट्टा, ह्रदयलाल मिंज, रेवती रमन शामिल रहे।
