कोरबा,@शोभायात्रा के दौरान भैरव बाबा की झांकी में लगी आग से झांकी में बैठा कलाकार झुलसा

Share


कोरबा,23 मार्च 2023 (घटती-घटना)। छाीसगढ़ के कोरबा में चैत्र नवरात्रि के पहले दिन निकल रही शोभायात्रा में बड़ा हादसा टल गया। शोभायात्रा के दौरान निकल रही झांकियों में से एक झांकी में अचानक आग लग गई। इसके बाद वहां भगदड़ मच गया। आनन-फानन में पानी डालने पर जब आग पर काबू नहीं पाया गया तब वहां के स्थानीय व्यापारियों ने अपने दुकानों की अग्निशमन यंत्र से आग पर काबू पाया ढ्ढ इस दौरान झांकी में ऊपर की ओर भैवर के भेष में बना कलाकार झांकी के ऊपर बैठा था। अचानक लगी आग लगने से उसे संभलने का मौका नहीं मिला। उसने जान बचाने के लिए ऊपर से ही छलांग लगा दी। हालांकि इसके बाद भी वह झुलस गया। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि आग झांकी में रखे अलाव के चलते लगी थी। हवा तेज होने के कारण अलाव की लपट ने झांकी में लगे कपड़े को अपनी चपेट में ले लिया और फिर आग तेजी से ऊपर की ओर बढ़ने लगी थीं।


Share

Check Also

रायपुर@ पीएटी पीव्हीपीटी,पीईटी प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए आवेदन 17 से 21 के बीच

Share रायपुर,06अप्रैल 2025 (ए)। व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने शैक्षणिक सत्र 2025 के लिए पी.ए.टी. एवं …

Leave a Reply