- सौरभ यादव-
तिल्दा-नेवरा ,23 मार्च 2023 (घटती-घटना)। थाना से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी के कजे से चोरी गये मोटरसाइकिल को किया गया बरामद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल के दिशा निर्देश पर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक(ग्रामीण) नीरज चन्द्राकर के मार्गदर्शन में तथा नगर पुलिस अधीक्षक (विधानसभा) रायपुर के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी तिल्दानेवरा के नेतृत्व में संपाी संबंधी अपराध में अंकुश लगाने मोटर साइकिल चोर को गिरफ्तार किया गया है। प्रार्थी ईश्वरी धीरज के द्वारा थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि दिनांक 19/03/23 को शाम करीब 05:00 बजे यह अपनी मो0सा0 हीरो एच.एफ. डीलक्स कमांक ष्टत्र 04 रुस् 4972 से सजी खरीदने बुधवारी बाजार नेवरा आया था, मो0सा0 को बुधवारी बाजार नेवरा के पास खड़ी कर लॉक कर सजी खरीदने बुधवारी बाजार गया था, सजी खरीदकर वापस करीब 05ः30 बजे आया तो देखा कि जहां पर मो0सा0 खडी किया था वहां पर नही था, आसपास पतातलाश किया, पता नहीं चला कि कोई अज्ञात चोर इसकी मो0सा0 हीरो एच.एफ. डीलक्स कमांक ष्टत्र 04 रुस् 4972 पुरानी इस्तेमाली कीमती करीब 20,000/ रू को चोरी कर ले गया है कि रिपोर्ट पर अपराध कायम कर माल मुल्जिम पतातलाश में लिया गया। दौरान विवेचना के आज दिनांक 22/03/23 को मुखबीर सूचना से सूचना मिली कि नेवरा शराब भट्ठी के पास एक व्यक्ति चोरी का मो0सा0 मो0सा0 हीरो एच.एफ. डीलक्स क्रमांक सीजी 04 एल. एस. 4972 को अपने पास रखकर बिक्री हेतु ग्राहक तलाश कर रहा है कि सूचना तस्दीक पर संदेही सुरेश कुमार चेलक को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया जो जुर्म स्वीकार किया जिसका मेमो0 कथन लेखबद्ध किया गया जो अपने पास रखे मो0सा0 की चॉबी से मो0सा0को दिनांक घटना को चोरी करना तथा आज दिनांक को बिकी करने हेतु ग्राहक का तलाश करना, मो0सा0 को बरामद करा देना स्वीकार किया जो आरोपी के मेमो0 कथनानुसार आरोपी से कजे से मो0सा0 हीरो एच. एफ. डीलक्स क्रमांक ष्टत्र 04 रुस् 4972 को मय चॉबी के बरामद कर समक्ष गवाहान् मुताबिक जप्ती पत्रक के जप्त कर कजा पुलिस लिया गया तथा प्रकरण में चोरी गये मशरूका मिल जाने से वजाप्ता सुमार किया गयां अपराध सबूत पाये जाने पर आरोपी को विधिवत् समय सदर में गिरफ्तार कर गिरफ्तारी की सूचना आरोपी के परिजन को दी गई। प्रकरण अजमानतीय होने व प्रकरण की विवेचना अपूर्ण होने से न्यायिक रिमाण्ड प्रतिवेदन तैयार किया गया है।
