दंतेवाड़ा,23 मार्च 2023 (ए)। जिले के किरन्दुल और बचेली में बुधवार की देर रात 01 बजे नक्सलियों ने किरंदुल खंबा नम्बर 443 के पास किरन्दुल-कोत्तावालसा रेल लाइन दोहरीकरण में लगी मशीनों में आगजनी की जिसमे 01 पोकलेन पूरी तरह जलकर खाक हो गई वहीं दो ड्रिल मशीनों को भी आग के हवाले किया है, इससे मशीनों में आंशिक रूप से क्षति पहुंची है, वहीं बचेली के अंतिम छोर में नक्सलियों ने एक ट्रक में भी आगजनी की और बड़ी संख्या में पर्चे भी फेंके हैं। मिली जानकारी के अनुसार बचेली में देर रात आगजनी की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस पार्टी पर नक्सलियों ने फायरिंग की जवानों की जवाबी कार्यवाही में नक्सली भाग खड़े हुए। बीती रात को ही पुलिस ने जली हुई ट्रक को अपने कब्जे में लेकर इलाके की सर्चिंग तेज कर दी गई है। नक्सलियों के दक्षिण बस्तर जोनल ब्यूरो द्वारा फेंके गए पर्चो में केंद्रीय गृहमंत्री की आलोचना करते हुए दौरे का बहिष्कार करने की अपील की गई है। इसके साथ बस्तर में चल रही पुलिसिया का कार्यवाई का भी विरोध किया है।
Check Also
कोरबा¸@निगम में 5 आश्रितों को मिली अनुकम्पा नियुक्ति, आयुक्त आशुतोष पाण्डेय ने प्रदान किया नियुक्ति पत्र
Share कोरबा¸,25 नवम्बर 2024 (घटती-घटना)। नगर पालिक निगम कोरबा में दिवंगत हो चुके 05 कर्मचारियों …