अपने दो बेटों को अवैध तरीके से रखा था नौकरी पर
रायपुर,23 मार्च 2023 (ए)। राजधानी रायपुर के तिल्दा नगरपालिका के मुख्यकार्यपालन अधिकारी को निलंबित कर दिया गया है। सरकार के इस फैसले से नगरीय प्रशासन विभाग में हड़कंप हैं।
बताया जा तरह हैं की नपाप के सीएमओ पर अपने दो बेटों को अनियमितता बरतते हुए अवैध तरीके से नौकरी पर रखा गया था।
सीएमओ द्वारा इसके लिए प्रक्रिया को दरकिनार कर दिया गया था जिसका विरोध भी हुआ था। सीएमओ के मनमानी से नाराज भाजपा पार्षद ने इस पूरे मामले की शिकायत विभागीय मंत्री और उच्चाधिआरियों से की थी। पार्षद के इन्ही शिकायतों पर संज्ञान लेते हुए नगरीय प्रशासन विभाग ने उन्हें निलंबित कर दिया हैं।
बताया गया हैं की इस शिकायत के अलावा सीएमओ पर निविदा प्रक्रिया में भी अनियमितता बरतने के आरोप लगे थे। बहरहाल निलंबन के इस आदेश के बाद तिल्दा नपाप के मुख्य नगर पालिका अधिकारी का कार्यभार धरसीवा कुरा नगर पंचायत सीएमओ को अस्थाई तौर पर सौंपा गया हैं।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …