अम्बिकापुर, 23 मार्च 2023 (घटती-घटना)। चैत्र माह में होने वाले चैती छठ के लिए घुनघुट्टा नदी तट पर तैयारियां शुरू हो गयी है। श्याम घुनघुट्टा सेवा समिति के संरक्षक एवं जिला कांग्रेस अध्यक्ष राकेश गुप्ता, समिति के अध्यक्ष रामकुमार गुप्ता आयोजन की तैयारियों में जुटे है। पहली बार घुनघुट्टा नदी तट पर चैती छठ के लिए बड़े पैमाने पर तैयारियां की जा रही है। घाट की साफ-सफाई के साथ सजावट का काम किया जा रहा है। तैयारियों में नारद गुप्ता, प्रेम कुशवाहा, मनीष कश्यप सहित समिति के सदस्य सक्रिय हैं। लोक आस्था का महापर्व चैती छठ की शुरुआत नहाय खाये के साथ 25 मार्च से शुरू हो रहा है। उस दिन व्रती गंगा स्नान कर अरवा चावल, चना दाल, कद्दू की सजी, आंवले की चाशनी आदि ग्रहण कर चार दिवसीय इस महापर्व का संकल्प लेंगे। 26 मार्च रविवार को कृçाका नक्षत्र और प्रीति योग में व्रती पूरे दिन उपवास कर संध्या काल में खरना की पूजा के बाद प्रसाद ग्रहण करेंगे। इसी के साथ व्रतियों का 36 घंटे निर्जला उपवास शुरू हो जाएगा। 27 मार्च को अस्ताचलगामी सूर्य को अर्ध्य दिया जाएगा और 28 मार्य को उदयमान सूर्य को अर्ध्य अर्पित कर पारण किया जाएगा। 27 मार्च को शाम के अर्ध्य के लिए 5.30 बजे व 28 मार्च को सुबह के अर्ध्य के लिए 5.55 बजे का मुहूर्त है।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …