अंबिकापुर,23 मार्च 2023 (घटती-घटना)। आईजी राम गोपाल गर्ग द्वारा जिला सूरजपुर के थाना ओडग़ी अंतर्गत चौकी कुदरगढ़ का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पुलिस चौकी में पदस्थ बलों की विस्तृत जानकारी लेते हुए परिसर की साफ-सफाई एवं सुरक्षा व्यवस्था संबंधी उपकरणों का बारीकी से अवलोकन करते हुए सीसीटीएनएस कक्ष, मालखाना का भी निरीक्षण किए। चौकी में संधारित होने वाले रजिस्टरों जरायम, रोजनामचा, जती, मर्ग रजिस्टर, एमएलसी रजिस्टर एवं अन्य आवश्यक दस्तावेजों का अवलोकन करते हुए आईजी द्वारा सख्त निर्देश दिया गया कि लंबित अपराध, चालान, गुम इंसान व शिकायत संबंधी मामलों का समय अवधि में निकाल करने हेतु निर्देशित किया। आईजी द्वारा चौकी कुदरगढ़ के निरीक्षण उपरांत देवी धाम कुदरगढ़ मेला स्थल पहुंचे जहां समिति के सदस्यों द्वारा आईजी को मां कुदरगढ़ी देवी की चुनरी भेंट कर स्वागत एवं सम्मानित किया गया। तदोपरांत पुलिस महानिरीक्षक द्वारा देवी स्थल गर्भगृह तक जाने वाले प्रवेश मार्ग के सीढिय़ों से होकर लगभग 800 सीढियों की चढ़ाई करते हुए देवी धाम के गर्भ गृह स्थल पहुंचे जहां श्रद्धालुओं के सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते हुए परिसर में आने जाने वाले श्रद्धालुओं को कोई परेशानी ना हो उसके लिए जगह-जगह पुलिस बल तैनात करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए। मंदिर स्थल तक निरीक्षण करने उपरांत आईजी द्वारा निकास मार्ग से होते हुए पुन: पंडाल व पार्किंग व्यवस्था का बारीकी से निरीक्षण करते हुए ड्यूटी में तैनात सभी पुलिस अधिकारी,कर्मचारियों को सख्त निर्देशित किए कि किसी भी प्रकार की कोई अव्यवस्था एवं श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की कोई परेशानी ना हो उसके लिए आप सब सहयोग प्रदान करें। निरीक्षण दौरान पुलिस अधीक्षक सूरजपुर रामकृष्ण साहू, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी ओडग़ी राजेश जोशी, चौकी प्रभारी कुदरगढ़ रमेश चंद्र राय सहित ड्यूटी में तैनात पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …