सूरजपुर,23 मार्च 2023 (घटती-घटना)। जिला मुख्यालय से लगे गिरवरगंज की महिलाओं ने आज अतिक्रमण हटाने की मांग को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है। ग्राम गिरवरगंज में स्थित शासकीय भूमि से अतिक्रमण हटाने की मांग को लेकर बड़ी संख्या में महिलाएं आज कलेक्टर के पास आवेदन लेकर पहुँची थी। जुनमुनिया रजवाड़े का आरोप है कि ग्राम में स्थित शासकीय भूमि जिसका खसरा क्रमांक 2895 है जिसमें गांव के ही खेलसाय आ0 खेदुराम के द्वारा अवैध रूप से कजा कर लिया गया है ।ग्रामीणों का कहना है की औद्योगिक क्षेत्र हेतु पक्की रोड बनी हुई है जिसमें रोज हजारों गाडि़यों का आना जाना होता है उक्त रोड के बगल में आवेदक की भूमि खसरा क्रमांक 2904 है जो शासकीय भूमि खसरा क्रमांक 2895 से लगी हुई है अनावेदक द्वारा जबरन सामने की ओर अतिक्रमण कर लिया गया है। रोड सकरा हो गया है तथा आवागमन में बाधा उत्पन्न हो गई है। जिससे आए दिन दुर्घटना होती रहती है तथा उद्योग क्षेत्र से निकलने वाली गाडि़यां जाम हो जाती हैं।उक्त अतिक्रमण को अति शीघ्र हटाने की मांग की गई है।
Check Also
जगदलपुर@ नक्सली संगठन ने फोर्स पर लगाए गंभीर आरोप
Share कहा…दो ग्रामीणों की पुलिस ने हत्या की…जगदलपुर,13 नवम्बर 2024 (ए)। नक्सल प्रभावित बस्तर के …