अंबिकापुर,23 मार्च 2023 (घटती-घटना)। भारत सरकार आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय के निर्देश पर अंबिकापुर अध्ययन भ्रमण पर देश के 5 राज्य मिजोरम, मणिपुर, आसाम, नागालैंड एवम उाराखण्ड से 50 सदस्यीय दल पहुंचा है। भ्रमण के दूसरे दिन गुरुवार को दल द्वारा सेनेटरी पार्क में ट्रसरी सिगे्रगेशन, प्लास्टिक वेस्ट प्लांट, एफएसटीपी का अध्ययन किया। तत्पश्चात टीम द्वारा सी-मार्ट का भ्रमण कर छाीसगढ़ के स्व सहायता समूह द्वारा बनाए गए विभिन्न उत्पादों की खरीदी की गई। सी-मार्ट में समूह के तैयार उत्पाद को देखकर अन्य राज्य के समूह के सदस्यों ने उत्पाद विक्रय की इस व्यवस्था की तारीफ की गई। भ्रमण के पश्चात स्वच्छता दीक्षा सेंटर में आयुक्त द्वारा सभी प्रतिभागियों से उनके अंबिकापुर भ्रमण पर फीडबैक लिया गया। जिसमें राज्यों से आए प्रतिभागियों ने अंबिकापुर मॉडल को उत्कृष्ट मॉडल मानते हुए अपने क्षेत्र में इसी तर्ज पर कार्य करने की इच्छा जाहिर की एवं क्रियान्वयन हेतु भविष्य में सहयोग हेतु अनुरोध किया गया। आयुक्त द्वारा भ्रमण के समापन पर सभी प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। तत्पश्चात सभी राज्यों के को ऑर्डिनेटर द्वारा आयुक्त को स्मृति चिन्ह भेंट कर धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …