अंबिकापुर@40 मवेशी को झारखंड के बुचडख़ाना ले जाते तीन आरोपी गिरफ्तार

Share


अंबिकापुर,23 मार्च 2023 (घटती-घटना)। 40 नग मवेशी को दरिमा थाना क्षेत्र के कुम्हरता जंगल के रास्ते झारखंड के बुचडख़ाना ले जाया जा रहा था। इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है।
जानकारी के अनुसार दरिमा थाना क्षेत्र के कुम्हरता जंगल के रास्ते 40 मवेशी को पैदल झारखंड बुचडख़ाना ले जाया जा रहा था। नावानगर निवासी डलू प्रसाद यादव ने मामले की शिकायत दरिमा थाने में की। शिकायत पर पुलिस ने मौके पर रवाना होकर त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन संदिग्ध व्यक्तियों को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर ये अपना नाम पुरन सिंह सिदार निवासी सीतापुर, सुखलाल राम मझवार निवासी दरिमा एवं छन्दन सार्थी निवासी दरिमा का होना बताया। मवेशियों के संबंध मं पूछताछ करने पर बेचने हेतु पैदल झारखण्ड बुचडख़ाना ले जाना की बात स्वीकार की। राज्य में लागू कृषक पशु परिरक्षण अधियम का उल्लंघन होना पाए जाने एवं मवेशियों के साथ कू्ररता किए जाने पर धारा छाीसगढ़ कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम कि धारा 4, 6, 10 एवं पशु क्रूरता अधिनियम की धारा 11(घ) के तहत अपराध दर्ज कर जेल भेज दिया है। कार्रवाई में थाना प्रभारी दरिमा निरीक्षक जॉन प्रदीप लकड़ा, प्रधान आरक्षक अजय पाण्डेय, मुन्ना, आरक्षक सोहन, शिवमंगल एवं पुलिस स्टाप शामिल रहे।


Share

Check Also

रायपुर@ पीएटी पीव्हीपीटी,पीईटी प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए आवेदन 17 से 21 के बीच

Share रायपुर,06अप्रैल 2025 (ए)। व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने शैक्षणिक सत्र 2025 के लिए पी.ए.टी. एवं …

Leave a Reply