कोरबा@वर्किंग वुमन हॉस्टल के संचालन के लिए मंगाए गए अभिरुचि में नहीं दिखी रुचि

Share


कोरबा,22 मार्च 2023 (घटती-घटना)। जिले के निजी व सरकारी संस्थानों में कार्यरत महिलाओं को शहर में किराए पर हॉस्टल सुविधा मुहैया कराने के लिए सुभाष चौक के निकट फल उद्यान के पीछे जिला खनिज संस्थान न्यास मद से 9.11 करोड़ की लागत से वर्किंग वूमेन हॉस्टल भवन तैयार किया गया है। इसके संचालन के लिए अभी और इंतजार करना पड़ेगा । कार्यालय जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा छात्रावास संचालन के लिए 17 मार्च तक अभिरुचि का प्रस्ताव आमंत्रित किया गया था। जिसमें एक भी संस्थानों ने रुचि नहीं दिखाई। लिहाजा अब आमंत्रित अभिरुचि के प्रस्ताव की मियाद आगे बढ़ानी पड़ेगी। जिले में बढ़ते औद्योगीकरण के लिहाज से महानगरीय तर्ज पर कामकाजी महिलाओं के लिए आवासीय हास्टल की सुविधा महसूस की जा रही थी। जिसे देखते हुए तत्कालीन कलेक्टर किरण कौशल के कार्यकाल में जिला खनिज संस्थान न्यास मद से विाीय वर्ष 2018 -19 में कामकाजी महिला छात्रावास भवन (वर्किंग वूमेन हॉस्टल) निर्माण की स्वीकृति दी गई थी। सुभाष चौक के निकट फल उद्यान के पीछे स्थित भू -भाग में भवन तैयार करने क्रियान्वयन एजेंसी नगर पालिक निगम कोरबा के अनुबंधित फर्म मेसर्स विजय कुमार अग्रवाल को 9 करोड़ 11 लाख 12 हजार रुपए की प्रशासकीय स्वीकृति दी गई है। लेकिन हैरान करने वाली बात है कि 4 साल बाद भी ऑन रिकार्ड भी यह भवन पूर्ण नहीं हो सका था । जिसका प्रमाण बाहर लगाए गए विवरण बोर्ड है जिसमें कार्य पूर्णता दिनांक -का कॉलम तारीख का इंतजार कर रहा था । नगर निगम द्वारा महिला एवं बाल विकास विभाग को भवन हैंड ओवर किए जाने के बाद महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों नें निरीक्षण के बाद हॉस्टल कैंपस में बचे छोटे-मोटे कामों को जल्द पूरा करने के निर्देश के साथ साफ सफाई कराई । तत्पश्चात प्रशासन सहित संबंधित विभाग हरकत में आया और 25 फरवरी को कामकाजी महिलाओं के लिए निर्मित सखी निवास छात्रावास के संचालन के लिए अभिरूचि का प्रस्ताव आमंत्रित किया गया।छात्रावास संचालन के लिए अभिरूचि का प्रस्ताव इच्छुक एनजीओ, महिला स्वसहायता समूह या पंजीकृत महिला संगठनों से 20 मार्च की दोपहर 03 बजे तक आमंत्रित किया गया था । प्रस्ताव स्पीड पोस्ट,रजिस्टर पोस्ट या व्यक्तिगत माध्यम से कार्यालय जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग कलेक्टोरेट परिसर कोरबा के पते पर मंगाए गए थे । अभिरूचि का प्रस्ताव आवेदन का प्रारूप कोरबा जिले के वेबसाइट पर अपलोड किया गया था । अभिरूचि हेतु प्रस्तावित कार्य विवरण,अभिरूचि प्रस्ताव एवं शर्तें जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास विभाग कार्यालय में आवेदन प्रस्तुत कर प्रति आवेदन 500 रूपए शुल्क सामाजिक सुरक्षा एवं कल्याण मद में चालान जमा कर आवेदन प्राप्त किया जा सकता था। जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग में 20 मार्च को दोपहर 03 बजे तक प्राप्त आवेदनों का मुहर बंद लिफाफा 20 मार्च को शाम साढ़े 4 बजे खोलढ्ढ जाना था लेकिन औद्योगिक जिला कोरबा के लिए यह अत्यंत निराशाजनक बातें रही कि तय मियाद में सखी निवास छात्रावास के संचालन के लिए एक भी फर्मों ने रुचि नहीं दिखाई लिहाजा अब आमंत्रित अभिरुचि के प्रस्ताव की मियाद आगे बढ़ानी पड़ेगी।


Share

Check Also

रायपुर@ भारतमाला प्रोजेक्ट को लेकर डॉ महंत ने गडकरी को लिखी चिट्ठी

Share ्र> सीबीआई जांच की मांग भी की… परियोजना में करोड़ों के भ्रष्टाचार का लगाया …

Leave a Reply