कोरबा,@हिंदू नव वर्ष के अवसर पर भव्य शोभायात्रा में जय श्रीराम की नारों से गूंज उठा कोरबा शहर

Share


कोरबा,22 मार्च 2023 (घटती-घटना)। हिंदू नव वर्ष के अवसर पर हिंदू क्रांति सेना और सर्व हिंदू समाज के द्वारा भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया । इस शोभायात्रा को लेकर कोरबा शहर वासियों सहित उप नगरीय क्षेत्रों के लोगों में भी गजब का उत्साह देखने को मिलढ्ढ है। विभिन्न प्रदेशों से आई झांकियों ने लोगों में रोमांच के साथ श्रद्धा का भाव भर दिया । शोभायात्रा के ठीक पहले मौसम ने अपनी बेरुखी दिखाई और मध्यम बारिश शुरू हो गई। बारिश के बाद भी आयोजको व नगर जनों का उत्साह कम नहीं हुआ और वह शोभायात्रा में शामिल हुए। कोसाबाड़ी से सर्व हिंदू समाज की शोभायात्रा झांकियों के साथ प्रारंभ किया गया, वहीं हिंदू क्रांति सेना की शोभा यात्रा सीतामढ़ी चौक से सुरु हुए। श्री राम जानकी मंदिर, सीतामढी में पूजा के पश्चात शोभायात्रा का शुभारंभ किया गया। शोभायात्रा के दौरान बच्चों से लेकर युवाओं और महिलाओं के जय श्रीराम के जयघोष से शहर गूंज उठा। शोभायात्रा में बच्चों युवाओं महिलाओं एवं समस्त नगरवासियों ने बढ़चढ़कर आगे आकर जय श्रीराम का नारे लगाते हुए यात्रा में हिस्सा लिया ढ्ढ वहीं दूसरी ओर अनेक व्यवसाई अपने प्रतिष्ठान बंद कर परिवार सहित इस शोभायात्रा में शामिल हुए । शोभायात्रा के दौरान जगह-जगह स्वागत करने एवं शामिल लोगों को स्वल्पाहार, शरबत, पेयजल आदि का वितरण करने के लिए सेवाभावी एवं समाजसेवी तथा विभिन्न संगठनों के लोग बढ़चढ़कर हिस्सा लिया।


Share

Check Also

सुकमा@ 4 नक्सलियों ने डाले हथियार

Share सुकमा,04 अप्रैल 2025 (ए)। सुकमा पुलिस को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बस्तर दौरे …

Leave a Reply