लखनपुर,@हाई स्कूल खेल मैदान में अतिक्रमण कर बना रहा मकान ग्रामीणों में
आक्रोश तहसीलदार को ज्ञापन सौंप अतिक्रमण हटाए जाने की मांग

Share

लखनपुर,22 मार्च 2023 (घटती-घटना)। सरगुजा जिले के लखनपुर विकासखंड के ग्राम कुसु में गांव के ही एक दबंग द्वारा शासकीय हाई स्कूल के खेल मैदान में अतिक्रमण कर मकान बनाया जा रहा है। जिसे लेकर ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। तो वहीं ग्रामीणों के द्वारा 22 मार्च दिन बुधवार को लखनपुर तहसील कार्यालय पहुंच लखनपुर तहसीलदार श्रीमती गरिमा ठाकुर को ज्ञापन सौंप शासकीय भूमि से अतिक्रमण हटाकर कार्यवाही किए जाने की मांग की गई है। ग्रामीणों का आरोप है कि गांव के ही दबंग चंदेश्वर रजवाडे के द्वारा हाईस्कूल मैदान में अतिक्रमण करते हुए उक्त शासकीय भूमि पर पक्के मकान का निर्माण कर रहा है। हाई स्कूल के भूमि पर ग्रामीणों के द्वारा चंदेश्वर रजवाड़े को मकान बनाने से मना किया गया जिसके बाद वाह नहीं माना ग्रामीणों ने इसकी शिकायत सरपंच सचिव से की शिकायत उपरांत सरपंच सचिव भी मौके पर पहुंचे और मकान बनाए जाने से मना किया। शासकीय हाई स्कूल के भूमि पर मकान बनाए जाने से मना करने पर भी दबंग चंदेश्वर रजवाडे के द्वारा पक्के मकान का निर्माण किया जा रहा है। जिसे लेकर ग्रामीणों में खासा आक्रोश है। आक्रोशित ग्रामीणों ने लखनपुर तहसील कार्यालय पहुंच तहसीलदार श्रीमती गरिमा ठाकुर को ज्ञापन सौंप शासकीय भूमि पर अतिक्रमण हटाकर कार्यवाही किए जाने की मांग की है। ग्रामीणों ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि अगर उक्त हाई स्कूल के खेल मैदान से अतिक्रमण नहीं हटाया जाता हैं। तो आने वाले समय में हाई स्कूल का संचालन बंद कराकर चक्का जाम किया जाएगा। उक्त मामले को लेकर ग्रामीणों के द्वारा सरगुजा कलेक्टर कुंदन कुमार से भी शिकायत की जाएगी। ज्ञापन सौंपने के दौरान मोहित सिंह, बबलू सिंह, पंच शिवकुमार, उपसरपंच सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण जन मौजूद रहे।


Share

Check Also

रायपुर,@साय कैबिनेट में सोनी या चंद्राकर?

Share कांग्रेस नेता का बड़ा बयानरायपुर,25 नवम्बर 2024 (ए)। राजधानी रायपुर की दक्षिण विधानसभा सीट …

Leave a Reply