रामानुजनगर@विद्युत विभाग रामानुजनगर की अजीब कहानी ‘‘ना आंधी -ना पानी फिर भी सभी को परेशानी’’
विद्युत विभाग की लचर व्यवस्था

Share

रामानुजनगर,22 मार्च 2023 (घटती-घटना)। कहने को तो रामानुजनगर क्षेत्र मे विद्युत प्रदान करने वाली कंपनी के द्वारा टाऊन फिडर से विद्युत प्रदान किया जा रहा हैं किन्तु इसकी व्यवस्था पहाड़ी अंचल से भी अधिक खराब हैं आये दिन नही यहॉ तो हर घंटे बिजली चली जाती हैं जिससे विभाग पर लाईन सुधार के कार्य पर कई प्रकार के प्रष्च चिन्ह लगते हैं क्योकि आये दिन इनके द्वारा समाचार पत्रों मे प्रकाषित किया कि फला दिन इतने बजे से इतने बजे तक लाईन मेन्टेनेस के नाम पर विद्युत कटैती रहेगी किन्तु विभाग के द्वारा क्या मेंन्टेनेस किया जाता हैं उसका पता दूसरे दि नही चल जाता हैं जब हर आधा घंटे मे लाईट चली जाती हैं यदि पूर दिन की विद्युत कटौती के समय को नोट किया जावे तो इनके द्वारा प्रति दिन कई घंटे की आघोषित विद्युत कटौती किया जा रहा हैं जिससे सबसे अधिक परीक्षा देने वाले विद्यार्थीयों को परेषानियों का समाना करना पड़ता हैं क्योकि अभी लगभग सभी कक्षाओ की परीक्षा चल रही हैं। इसके अलावा व्यापारी वर्ग सबसे अधिक प्रभावित हो रहा हैं जब भी विभाग के द्वारा जारी नम्बर पर पुछने पर आगे से कट हैं यह कर अपना पल्ला झाड़ लिया जाता हैं, इस पर पूर्व मे कई बार व्यापारी संध, आम जनता के द्वारा चक्काजाम किया गया था जिस पर विभाग के द्वारा व्यवस्था सुधारने का आस्वासन दिया गया था किन्तु स्थिती जस का तस या फिर बोला जा सकता हैं पहले से बदार हो गया हैं। विद्युत विभाग के इस प्रकार के कार्य प्रणाली पर पूर्व मंत्री स्व. तुलेष्वर सिंह का जमाना याद आता हैं जब व्यवस्था चुस्त व दुरूस्त हुआ करता था।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply