अंबिकापुर@अध्ययन भ्रमण पर आए 5 राज्यों की टीम ने अंबिकापुर के एसएलआरएम मॉडल को देखकर हुए प्रभावित

Share


अंबिकापुर,22 मार्च 2023 (घटती-घटना)। भारत सरकार आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय के निर्देश पर अंबिकापुर अध्ययन भ्रमण पर देश के 5 राज्य मिजोरम, मणिपुर, आसाम, नागालैंड एवं उाराखण्ड से 50 सदस्यीय दल पहुंचा है। बुधवार को स्वच्छ यात्रा में आए स्वच्छता दूत के कार्यशाला का शुभारंभ महापौर डॉ. अजय तिर्की एवं आयुक्त प्रतिष्ठा ममगाई द्वारा किया गया। इनके द्वारा अंबिकापुर में चल रहे एसएलआरएम मॉडल के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।
कार्यशाला में आयुक्त द्वारा अंबिकापुर में चल रहे एसएलआरएम मॉडल के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। इस दौरान महापौर ने जानकारी देते हुए बताया कि एसएलआरएम मॉडल प्रारंभ करने में यहां के जनप्रतिनिधियों व नागरिकों का सहयोग लिया गया। इनके सहयोग के कारण ही अंबिकापुर एसएलआरएम मॉडल सफल रहा। वहीं महापौर ने राज्यों से आए टीम को स्वच्छता दीदियों के बारे में भी बताया। महापौर ने टीम को जानकारी देते हुए बताया कि स्वच्छता दीदियों के बिना यह मॉडल सफल नहीं हो पाता। कार्यशाला के उपरांत दल को एस एल आर एम केंद्र डीसी रोड, घुटरापारा गौठान एवं न्यू बस स्टैंड केंद्र का भ्रमण कराया गया। टीम में आए सदस्यों द्वारा अंबिकापुर मॉडल की सराहना करते हुए अपने क्षेत्र में लागू करने हेतु विस्तृत जानकारी ली और अपने क्षेत्र में चल रहे कार्य की जानकारी दी गई। यह भ्रमण गुरुवार को भी रहेगा। इस अवसर पर राज्य कार्यालय से डॉक्टर नितेश शर्मा, शिखा सिंह सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply