कोरबा,@इतवारी बाजार में व्याप्त समस्याओं का निराकरण नहीं होने से 23 मार्च को व्यापारी संघ द्वारा किया जाएगा चक्का जाम

Share


कोरबा,21 मार्च 2023 (घटती-घटना)। इतवारी बाजार में समस्याओं का अंबार है जिसे लेकर व्यवसायियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसके कारण यहां की व्यापारिक गतिविधियां बेहद प्रभावित हो रही है। इतवारी बाजार व्यापारी संघ के अध्यक्ष अनीस मेमन व्यापारियों की समस्याओं को लेकर लगातार प्रशासन और निगम के आला अफसरों तक अपनी बात विभिन्न माध्यमों से पहुंचा रहें हैं परन्तु अब तक समस्याओं के निराकरण को लेकर कोई भी गंभीर नजर नहीं आ रहा है। जिसे लेकर 23 मार्च को इतवारी बाजार व्यापारी संघ द्वारा अनीस मेमन के नेतृत्व में हल्ला बोल प्रदर्शन किया जाएगा। अध्यक्ष अनीस मेमन ने बताया कि जिलाधीश के समक्ष भी उन्होंने यहां की समस्याओं को लेकर आवेदन प्रस्तुत किया था।कोरबा नगर के सबसे पुराने बाजार में इतवारी क्षेत्र का बाजार शुमार है। रविवार और गुरुवार को यहां साप्ताहिक बाजार लगता है। जिसके माध्यम से लोगों की सामान्य आवश्यकताएं पूरी होती हैं। व्यापारियों की सुविधा के लिए नगर निगम के द्वारा पिछले वर्षों में यहां चबूतरे और छायादार शेड तैयार कराए गए। लेकिन शॉपिंग कॉम्पलेक्स से लेकर आंतरिक मार्ग बदहाली का शिकार है। कई कारणों के कारण लोगों की पहुंच इस मार्केट में नहीं हो पा रही है। इसके चलते इतवारी बाजार मुख्य मार्ग पर संचालित होने वाली दुकानों पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है। इतवारी बाजार की समस्याओं के मामले में अधिकारी केवल आश्वासन दे रहे हैं। व्यापारी संघ के अध्यक्ष मेमन ने बताया कि समस्याओं का निराकरण नहीं होने से 23 मार्च को मुख्य मार्ग पर चक्का जाम किया जाएगा जिसमें सैकड़ों लोग शामिल होंगे।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply