अंबिकापुर,21 मार्च 2023 (घटती-घटना)। शहर के बसंतलाल मार्ग पर स्थित अजय अग्रवाल के घर के पास महीनों से खड़ी बस में मंगलवार की सुबह करीब 9 बजे अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग विकराल रूप से लिया। सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। तब तक बस पूरी तरह जलकर खाक हो चुकी थी।
जानकारी के अनुसार राधेकृष्णा नामक एक यात्री बस शहर के बसंतलाल गली में खड़ी रहती थी। मंगलवार की सुबह करीब 9 बजे बस में अचानक आग लग गई। आग देखते ही देखते विकराल रूप ले लिया। जानकारी मिलने पर निगम सभापति अजय अग्रवाल ने घटना की जानकारी फायर ब्रिगेड को दी। सूचना पर दमकल की टीम मौके पर पहुंची और करीब 40 मिनट के मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। तब तक बस पूरी तरह जलकर खाक हो चुकी थी।
