अंबिकापुर@10 राज्यों की टीम एसएलआरएम मॉडल का करेंगे अध्ययन

Share

अंबिकापुर,21 मार्च 2023 (घटती-घटना)। भारत सरकार, आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय के निर्देश पर स्वछोत्सव अंतर्गत देश के 10 राज्य मणिपुर, नागालैंड, मिजोरम, आसाम, उारप्रदेश, जम्मू कश्मीर , वेस्ट बंगाल, ओडिशा, केरल एवं उाराखंड राज्य से टीम अंबिकापुर पहुंची। यहां चल रहे एसएलआरएम मॉडल के अध्ययन करेंगे। जिसके प्रथम बैच में 5 राज्य के 50 सदस्यीय दल 22 मार्च को भ्रमण पर करेगी और एसएलआरएम व स्वच्छता की जानकारी लेगी। इस टीम में राज्यों के स्व सहायता समूह एवं निकाय के अधिकारी शामिल रहेंगे।


Share

Check Also

कोरिया@महावीर जयंती पर जैन समाज ने निकाली भव्य रैली

Share कोरिया,10 अप्रैल 2025 (घटती-घटना)। भगवान महावीर स्वामी के जन्म कल्याणक के पावन अवसर पर …

Leave a Reply