अंबिकापुर,@ऑटो पलटने से घायल चालक की मौत

Share

अंबिकापुर,21 मार्च 2023 (घटती-घटना)। ऑटो पलटने से चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गया था। परिजन उसे इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था। यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार इंद्रदेव मरकाम पिता रामऔतार गोड़ उम्र 29 वर्ष रामानुजगंज थाना क्षेत्र के ग्राम भवानीपुर का रहने वाला था। इंद्रदेव ऑटो चलाने का काम करता था। 20 मार्च को वह ऑटो चलाने गया था। रास्ते में तेतरडीह पंचायत भवन के पास अनियंत्रित होकर ऑटो पलट गई। दुर्घटना में चालक इंद्रदेव गंभीर रूप से जख्मी हो गया था। सूचना पर परिजन उसे इलाज के लिए बलरामपुर अस्पताल में भर्ती करवाया। यहां चिकित्सकों ने उसकी स्थिति को गंभीर देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए अंबिकापुर मेडिकल कॉलज अस्पताल रेफर कर दिया। यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।


Share

Check Also

रायपुर@ भारतमाला प्रोजेक्ट को लेकर डॉ महंत ने गडकरी को लिखी चिट्ठी

Share ्र> सीबीआई जांच की मांग भी की… परियोजना में करोड़ों के भ्रष्टाचार का लगाया …

Leave a Reply