अंबिकापुर@नशीले पदार्थ सप्लाइ के मामले में पुलिस ने झारखंड के मेडिकल दुकान संचालक को किया गिरफ्तार

Share


अंबिकापुर,21 मार्च 2023 (घटती-घटना)। सरगुजा पुलिस ने नशे के सप्लायर को झारखंड के लातेहार जिले से गिरफ्तार किया है। आरोपी मेडिकल दुकान संचालक है। वह मेडिकल दुकान के माध्यम से नशीले इंतेक्शव व दवाइयों को तस्करी कराता था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है। जानकारी के अनुसार गांधीनगर पुलिस ने जनवरी महीने में नशीले पदार्थ की तस्करी के मामले में झारखंड के दो तस्करों को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने इनके पास से काफी मात्र में नशीले पदार्थ जत किए थे। मेन सप्लायर को पुलिस तलाश कर रही थी। उक्त मामले में एक मेडिकल दुकान संचालक द्वारा नशीला पदार्थ उपलध कराया जाना पता चला था मामले में कार्रवाई करते हुए मेडिकल दुकान संचालक संतोष कुमार निवासी लातेहार झारखण्ड को गिरफ्तार किया है। आरोपी मेडिकल दुकान की आड़ में नशीले पदार्थ की तस्करी किया जाता था। पुलिस ने इसे गिरफ्तार कर इसके खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है। कार्रवाई में थाना प्रभारी गांधीनगर निरीक्षक धीरेन्द्र नाथ दुबे, सहायक उप निरीक्षक विनय सिंह, प्रआर राधा यादव, आरक्षक अरविन्द उपाध्याय, अमृत सिंह, प्रविन्द्र सिंह, पवन यादव शामिल रहे।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply