बैकुण्ठपुर 20 मार्च 2023 (घटती-घटना)। छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ कर्मचारी संघ ब्लॉक बैकुंठपुर और जिला इकाई का बैठक का आयोजन पटना के दक्षिण मुखीहनुमान मंदिर प्रांगण स्थित सामूहिक भवन में किया गया।
जिसमे संघ से जुड़े विभिन्न बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा किया गया और रूप रेखा तैयार किया गया। जिसके तहत प्रांत में 02 अप्रैल को होने वाले बैठक में जिला और तीनो ब्लॉक सदस्य जाने की सहभागिता और संभावित 12 अप्रैल को होने वाले हड़ताल के संबंध में जानकारी प्रदान किया गया। साथ ही संघ को मजबूती प्रदान करने के लिए कर्मचारियों को जोड़ने और संघ की वार्षिक सदस्या के संबंध में जानकारी प्रदान किया गया। बैठक में कोविड 19 के दौरान आर एच ओ को मिलने वाले प्रोत्साहन राशि जो लगभग एक साल से अधिक का समय से बकाया है उसके संबंध में, एचडब्लूडसी का प्रोत्साहन राशि और मोबाइल रिचार्ज और अन्य कर्मचारी साथियों के कई मुद्दों पर चर्चा किया गया। आज के बैठक के सभापति के रूप में डीएस गौतम जी रहे। साथ ही प्रांत सचिव आर पी गौतम,जिला अध्यक्ष श्याम सुन्दर जायसवाल जी,जिला हॉस्पिटल के अध्यक्ष श्रीमती सोनिया लाल, ब्लॉक अध्यक्ष सोनहत दिलीप पांडेय, खड़गवा से आरपी सिंह, जे पी सोनवानी, रामकुमार राजवाड़े, जेडीएस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद वर्मा और ब्लॉक बैकुंठपुर और जिला इकाई के सदस्य रहे। सत्येंद्र सिंह ब्लॉक अध्यक्ष ने बताया कि आज के कार्यक्रम में सफल बनाने में विशेष सहयोग प्रदान करने में ब्लॉक महामंत्री दीपक पाण्डेय जी,ब्लॉक सचिव वीरेंद्र साहू,कोषाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह, सह कोषाध्यक्ष पंकज सिंह रहे। आज के कार्यक्रम का सफल संचालन अमरनाथ साहू के द्वारा किया गया।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …