- राजा मुखर्जी –
कोरबा,20 मार्च 2023 (घटती-घटना)। कोरबा शहर में चारों ओर मुख्य मार्ग पर राहगीरों के लिए फुटपाथ की व्यवस्था की गई है जिससे लोग मुख्य मार्ग पर ना चलकर फुटपाथ का इस्तेमाल करते हुए अपने गंतव्य तक पहुंच सके । जिससे मुख्य मार्ग पर किसी तरह का बाधा उत्पन्न ना हो एवं किसी तरह का जान माल की हानि ना हो इसके लिए निगम कोरबा द्वारा पूरे शहर के मुख्य मार्गो के किनारे राहगीरों के लिए फुटपाथ बनाया गया है पर अब इन्हीं फुटपाथ को ठेला गुमटी व्यापारियों द्वारा किया जा रहा कबजा अब नगरवासी मुख्य मार्गों पर चलने को हो रहे हैं मजबूर पूर्व में कई बार निगम एवं ट्रैफिक विभागों द्वारा इन ठेले गुमटी व्यापारियों पर की गई थी कार्यवाही पर कुछ समय उपरांत फिर आकर फुटपाथ पर लगा रहे हैं अपनी दुकान । यहां ज्यादातर दुकानें फल, सजी, नारियल पानी, मोबाइल एसेसरीज, , घरेलू साज सज्जा, कपड़े समेत जूते की दुकान के ठेलों लगाया जा रहा है जिनकी संख्या अब कई गुना इजाफा हो गया है।वर्तमान में इन ठेले नूमित दुकानें शहर के तमाम बड़े काम्पलेक्स, शो रूम, गार्डन, पार्किंग के लिए छोड़ी गई जगह, सडक¸ किनारे चलने के लिए बनाई गई पार्किंग में लग रहे हैं। साथ ही निगम द्वारा जिस उद्देश्य से इन फुटपातों का निर्माण किया गया था वह उद्देश्य भी पूरा नहीं हो पा रहा एवं शहर के सौंदर्यकरण पर भी लग रहा है दाग ढ्ढ इनकी वजह से आज की स्थिति में सडक¸ किनारे पार्किंग व फुटपाथ के लिए जगह नहीं बची है। बड़े काम्पलेक्स और व्यापारिक प्रतिष्ठानों के सामने लगने वाले ठेलों की वजह से व्यापारियों को पार्किंग के लिए परेशान होना पड़ रहा है क्योंकि ग्राहक बड़े दुकानों में जाने के बजाए छोटे दुकान से ही सामान लेने में सहूलियित होती है। निगम द्वारा शहर के पसरे, ठेलों का सर्वे कराया गया है इसमें शहरी क्षेत्र में कुल 17799 ठेले व पसरे इन दिनों शहर में लग रहे हैं। इतने अधिक संख्या में लग रहे ठेले व पसरों को अब उचित व्यवस्थापन देने की जरूरत है ताकि उनका भी व्यवसाय प्रभावित न हो ढ्ढ शहर में ऐसी खाली जगह काफी पड़ी हुई जहां खाली होने से सरकारी जमीनों को कजा धारियों द्वारा कजा कर लिया जा रहा है ऐसे सरकारी खाली जमीनों को चिन्हांकित कर इन पसरे व ठेले लगाने वालों के लिए जगह दी जा सकती है, लेकिन निगम इस पर विचार नहीं कर रहा है। कई बार कार्यवाही करने के बावजूद निगम को सफलता नहीं मिल रही है । अगर सभी व्यापारियों की सहमति लेकर जगह उपलध कराया जाए तो बीच का रास्ता निकल सकता है साथ ही नगर वासियों को चलने के लिए फुटपाथ एवं पार्किंग मिल सकेगा जिससे किसी प्रकार के अनहोनी होने से बचा जा सकता है।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …