बैकुण्ठपुर 20 मार्च 2023 (घटती-घटना)। नेहरू युवा केंद्र बैकुंठपुर कोरिया छत्तीसगढ़ युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा आइसेक्ट कॉलेज तलवा पारा में जिला युवा उत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि संसदीय सचिव छत्तीसगढ़ शासन व विधायक विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 03 श्रीमती अंबिका सिंह देव एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रेणुका सिंह, विशिष्ट अतिथि जिला युवा अधिकारी पवन कुमार, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती नविता शिवहरे,उपाध्यक्ष आशीष यादव,जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सौभाग्यवती सिंह खुसरो, जनपद पंचायत उपाध्यक्ष आशा साहू, रंजना नीलिमा कच्छप थे। कार्यक्रम की शुरूआत अतिथियों के द्वारा स्वामी विवेकानंद जी के छायाचित्र पर दीप प्रज्वलन कर किया गया। जिसके पश्चात अतिथियों को बैच व पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया। जिला युवा उत्सव में युवाओं ने अपनी कला का जलवा बिखेरा उत्सव में कविता, लेखन, फोटोग्राफी, चित्रकला, भाषण एवं सामूहिक लोक नृत्य की प्रतियोगिता आयोजित हुई।
जिला युवा अधिकारी पवन कुमार ने नेहरू युवा केंद्र एवं माननीय प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जी अमृतकाल पंच प्रण विकसित भारत का निर्माण, गुलामी की हर सोच से मुक्ति, विरासत पर गर्व, एकता एकजुटता, नागरिक कर्तव्य, बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी और युवा महोत्सव कार्यक्रम में कविता लेखन में प्रथम स्थान अलीशा शेख, द्वितीय स्थान रौनक एवं तृतीय स्थान सुनीता फोटोग्राफी प्रतियोगिता में शिवसागर द्वितीय स्थान हरिओम प्रजापति एवं तृतीय स्थान रमेश कुमार चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कृष्णा राजवाड़े द्वितीय स्थान सुरुचि मिंज एवं तृतीय स्थान आराध्या जयसवाल भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान नवाज शरीफ द्वितीय स्थान प्रिंस कुमार सिंह एवं तृतीय स्थान अभिषेक साहू सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रथम स्थान सुहाना एवं साथी ग्रुप द्वितीय स्थान कन्हैया एवं साथी एवं तृतीय स्थान तृतीय रेस लाल एवं साथी ग्रुप को दिया गया। सभी विजेता प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया सभी प्रतियोगिताओं में विजेता और उपविजेता राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे और सभी प्रतियोगिताओं में प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहे प्रतिभागियों को प्रतियोगिता की पुरस्कार राशि दी जाएगी प्रतियोगिता में निर्णायक के रूप में, प्रोफेसर एम.सी.हिमधर, देवेंद्र मिश्रा, सुमन नायक, रवि कांत मिश्रा, संस्थापक आइसेक्ट कॉलेज नरेश सोनी, अतुल केसरवानी, विवेक सिद्धकी, नीलम मिश्रा, रिंकी साहू, सुमित कुमार डे, अमृतांशु मिश्रा, कमल द्विवेदी,कनक लता पैकरा,रहे। पवन कुमार ने बताया की कार्यक्रम में उल्लेखनीय कार्य करने वाले 5 युवा मंडल सदस्यों को खेल किट वितरण किया गया एवं जिला स्तरीय हेतु चयनित उत्कृष्ट अपराजिता महिला मंडल को 25000 की राशि दी गई। कार्यक्रम में केंद्र और राज्य सरकार की जनकल्याणी योजनाओं जानकारी देने के लिए, महिला एवं बाल विकास विभाग, जिला परियोजना लाइवलीहुड कॉलेज, सी मार्ट, कृषि विभाग, स्वयं सहायता समूह, वन विभाग, पुलिस विभाग के द्वारा नशा मुक्ति समर्थ, यातायात विभाग, आपदा प्रबंधन, शासकीय नवीन कन्या महाविद्यालय बैकुंठपुर के द्वारा स्टॉल लगाया गई। मुख्य अतिथि अंबिका सिंह देव ने कहा की युवाओं में आज किसी तरह से प्रतिभा की कमी नहीं है लेकिन वह अपनी प्रतिभा को सही रूप में नहीं लगाकर अपनी उर्जा अन्यत्र कामों में लगा रहे हैं जिनका हमारे दैनिक उपयोग जीवन में कोई प्रयोग नहीं है उन्होंने युवाओं से आवाहन किया कि वह देश की मुख्यधारा में आकर देश के निर्माण में अपना योगदान दें। कार्यक्रम में अध्यक्षता कर रहे जिला पंचायत अध्यक्ष कोरिया ने कहा की नेहरू युवा केंद्र द्वारा अनेक प्रकार की युवाओं के लिए जनकल्याण संबंधित योजनाएं संचालित की जा रही है और इन के माध्यम से युवा अपनी एक पहचान और व्यक्तित्व का निर्माण करते हुए आगे बढ़ने का मंच प्रदान करता है जो कि बहुत ही सराहनीय कदम है। विशिष्ट अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष बैकुंठपुर नविता शिवहरे ने कहा कि युवाओं को चाहिए कि वह अपनी कुशल को विकसित करते हुए उस पर पूरा तन और मन के साथ लगा कर के उस पर पूरा फोकस करें तभी उनके सकारात्मक परिणाम हमें मिल सकते हैं। कार्यक्रम में नगर पालिका पार्षद मोनू मांझी, ललिता सिंह, नेता प्रतिपक्ष अन्नपूर्णा सिंह, उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन यातायात लांस लायक डॉ.महेश मिश्रा के द्वारा किया गया कार्यक्रम को सफल बनाने में नेहरू युवा केंद्र कोरिया एमटीएस राजीव साहू राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक प्रियंका राजवाड़े,प्रज्ञा शिवहरे, हरिओम साहू, चंद्र केश्वर त्रिदेव,विजय, फूल कुंवर,गौसिया, अंकिता, पुनीता यादव, ब्रह्म आशीष, गीता, सनी, उपस्थित रहे। कार्यक्रम में 400 से अधिक युवाओं ने भाग लिया।
Check Also
बिलासपुर@ मासूम बेटी की गुहार पर हाईकोर्ट ने दिए निष्पक्ष जांच के आदेश
Share बिलासपुर 08 नवम्बर 2024 (ए)।छत्तीसगढ़ की राजनीति में हलचल मचा देने वाले लोहारीडीह निवासी …