रायपुर@नए राज्यपाल के आते ही छत्तीसगढ़ढ़ में फिर उठा आरक्षण का मुद्दा

Share


राजभवन पहुंचे 12 विधायक
रायपुर,20 मार्च 2023 (ए)।
छत्तीसगढ़ में नए राज्यपाल के आते ही एक बार फिर 76 प्रतिशत आरक्षण का मुद्दा गरमा गया है। आज सोमवार को 12 विधायक राज्यपाल से इस मुद्दे पर बात करने के लिए राजभवन पहुंचे। आरक्षण विधेयक में हस्ताक्षर करने को लेकर मंत्री विधायक एक बार फç¸र राजभवन पहुँचे हैं। मंत्री-विधायक ने नये राज्यपाल विश्व भूषण हरिचंदन से आरक्षण विधेयक पर हस्ताक्षर करने का अनुरोध करेगे।
इस दौरान मंत्री कवासी लखमा, विधायक सावित्री मंडावी, विधायक चंद्रदेव राय, विधायक सत्यनारायण शर्मा समेत तमाम आदिवासी विधायकों के साथ ओबीसी विधायक भी मौजूद हैं। बता दें छत्तीसगढ़ में आरक्षण विधेयक बिल लंबे समय से लंबित है। 2 दिसंबर को छत्तीसगढ़ विधानसभा में आरक्षण संशोधन विधेयक में अनुसूचित जनजाति को 32 प्रतिशत, अनुसूचित जाति को 13 प्रतिशत तथा अन्य पिछड़ा वर्ग को 27 प्रतिशत आरक्षण दिया गया था। इसी प्रकार आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को 4 प्रतिशत आरक्षण का लाभ मिलेगा। सदन में आज दो विधेयक छत्तीसगढ़ लोक सेवा (अनुसूचित जातियो, अनुसूचित जनजातियों और अन्य पिछड़े वर्ग के लिए आरक्षण) (संशोधन) विधेयक, 2022 तथा छत्तीसगढ़ शैक्षणिक संस्था (प्रवेश में आरक्षण) (संशोधन) विधेयक, 2022 सर्वसम्मति से पारित किया गया। लेकिन इसके बाद राजभवन में ये विधेयक अटक गया था और तत्कालीन राज्यपाल अनुसुइया उइके ने इस पर हस्ताक्षर नहीं किया था। उन्होंने कहा था कि जब तक आरक्षण बिल पर सरकार की तैयारी से संतुष्ट नहीं हो जाऊं तब तक हस्ताक्षर नहीं करूंगी।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply