रायपुर/बिलासपुर @टाटीबंध की खस्ताहाल सड़क पर एनएचएआईऔर राज्य सरकार
से हाईकोर्ट ने मांगी स्टेटस रिपोर्ट

Share


रायपुर/बिलासपुर ,20 मार्च 2023 (ए)। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के टाटीबंध चौक में ओवर ब्रिज और सड़क निर्माण सालों से पूरा नहीं होने पर बिलासपुर हाईकोर्ट ने एन एचएआईऔर राज्य सरकार से अगली सुनवाई से पहले स्टेटस रिपोर्ट मांगी है। मामले की सुनवाई हाईकोर्ट की डीबी कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश गौतम भादुड़ी और न्यायमूर्ति एनके चंद्रवंशी की बेंच में हुई।
रायपुर नागपुर मुख्य मार्ग के शामिल होने के कारण टाटीबंध चौक में हमेशा ट्रैफिक जाम रहता है वहीं आए दिन सड़क दुर्घटना में लोग अपनी जान गंवा रहे हैं।
छत्तीसगढ़ की सड़कों के मामले में न्याय मित्र प्रतीक शर्मा ने हाईकोर्ट में निरीक्षण रिपोर्ट फाइल की है। इसमें बताया गया है, कि रायपुर के टाटीबंध चौक में ओवर ब्रिज और सड़क के निर्माण के कारण यह दुर्घटना क्षेत्र हो गया है और यहां हमेशा ट्रैफिक जाम रहता है, जबकि निर्माण कार्य वर्षों से चल रहा है।
वहीं हाटी से धरमजयगढ़ तक की सड़क बहुत ज्यादा खराब है। कोर्ट ने एनएचएआई और राज्य के वकील को अगली तारीख तक स्टेटस रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा है। साथ ही मामले को अप्रैल को लिस्ट करने कहा है।


Share

Check Also

रायपुर@ भारतमाला प्रोजेक्ट को लेकर डॉ महंत ने गडकरी को लिखी चिट्ठी

Share ्र> सीबीआई जांच की मांग भी की… परियोजना में करोड़ों के भ्रष्टाचार का लगाया …

Leave a Reply