अंबिकापुर@पुरुष पुलिसकर्मी की ड्यूटी समाप्त होती है,तो
एक महिला पुलिसकर्मी की जिम्मेदारी शुरू होती

Share


पुलिस लाइन में आयोजित अभिव्यक्ति महिला जागरूकता सप्ताह का समापन

अंबिकापुर,20 मार्च 2023 (घटती-घटना)। पुलिस मुख्यालय के दिशा निर्देशानुसार 13 से 19 मार्च तक अभिव्यक्ति महिला जागरूकता सप्ताह आयोजित जिला स्तरीय पुलिस लाइन प्रांगण में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में एसपी भावना गुप्ता शामिल हुईं। समारोह के दौरान पुलिस विभाग में कार्यरत महिला पुलिस अधिकारी,कर्मचारी जिला प्रमुख को अपने बीच पाकर हर्षित नजर आए। कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक सरगुजा के समक्ष रंगोली प्रतियोगिता के विजेताओं का चयन किया गया। साथ ही महिलाओं के लिए कुर्सी दौड़, जलेबी दौड़, रस्सा-कस्सी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। प्रतियोगिता के समापन पश्चात सभाकक्ष में समरोह का समापन किया गया। समापन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एसपी ने कहा कि आप सभी की उपस्थिति एवं उत्साह को देखकर इस कार्यक्रम के सफल होने की जानकारी मुझे प्राप्त हो गई है। जब एक पुरुष पुलिसकर्मी की ड्यूटी समाप्त होती हैं तो एक महिला पुलिसकर्मी की जिम्मेदारी शुरू होती है। घर और ड्यूटी के दौरान आपका खुद पर नियंत्रण कर विभाग के लिए हर समय उपस्थिति होकर कार्य करना एक बेहतर समन्वय है। इस लिए आप सभी बधाई की पात्र हैं। वर्तमान समय में पुलिसिंग में परिवर्तन आया है। आपको अपनी भूमिका तय करनी होगी। साथ हि किसी भी मामले की पिडि़ता को आपको देखकर एक आत्मविश्वास का संचार होना चाहिए। एसपी ने कहा कि आप सभी संवेदना के साथ अपना कार्य करें। अपनी बेहतर कार्यवाहियों से अपनी पहचान बनाएं। साथ ही साल भर बेहतर पुलिसिंग करने वाले अपराध निकाल में अच्छे कार्य करने वाले महिला पुलिसकर्मियों को सम्मानित करने की घोषणा पुलिस अधीक्षक द्वारा की गई। साथ ही सरगुजा पुलिस द्वारा पुलिस परिवार के लिए चलाये जा रहे स्नेह छाया जैसी योजनाओं के बारे में जानकारी देकर लाभ उठाने हेतु निर्देशित किया गया।


Share

Check Also

सुकमा@जादू-टोना के शक में पूरे परिवार की हत्या,17 आरोपी गिरफ्तार

Share सुकमा,17 सितम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में हेड-कॉन्स्टेबल और उसके परिवार की …

Leave a Reply