सुरजपुर,@नहर लाइनिंग में घटिया निर्माण कार्य का निर्माण समिति के अध्यक्ष ने लगाया आरोप

Share


सुरजपुर,20 मार्च 2023 (घटती-घटना)। जिल के बतरा क्षेत्र में नहर निर्माण के काम में गुणवाा की जमकर अनदेखी की जा रही है। एक तरफ नहर बन रहा है और दूसरी तरफ वह स्तरहीन मटेरियल से निर्माण होने के कारण नहर में दरारें आ रही है। जल संसाधन विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों को इससे कोई सरोकार नहीं है।
जानकार सूत्रों की मानें तो इन दिनों जनपद पंचायत भैयाथान के बतरा में सिंचाई विभाग द्वारा भ्रष्टाचार करते हुए 2.50 करोड़ की लागत से 3 किलोमीटर लंबाई के नहर निर्माण की औपचारिकता भर निभाई जा रही है। नहर निर्माण में स्तरहीन गिट्टी, सीमेंट का उपयोग किया जा रहा है। जिससे आने वाले पहली बरसात में ही नहर में दरारें आ जाएगी और जल्द ही टूटकर पानी में बह जाएगी। किसानों की खेतों तक पर्याप्त पानी पहुंचाने के लिए जल संसाधन विभाग द्वारा माईनर नहरों का विस्तार करते हुए नए नहर निर्माण का कार्य कराया जा रहा है। मगर इसमें गुणवाा की अनदेखी की जा रही है। इसके चलते इसका लाभ किसानों को नहीं मिल पाएगा और अंतिम छोर के खेतों तक नहर का पानी नहीं पहुंच पाएगा। ऐसे में करोड़ों रूपए खर्च का भी कोई फायदा किसानों को नहीं मिलेगा।
कमजोर बेस के कारण निर्माणाधीन नहर में दरारें जनपद पंचायत सदस्य व निर्माण समिति के अध्यक्ष अभय प्रताप सिंह और ग्रामीणों ने निर्माण कार्य का जायजा लेकर बताया कि 8 इंच का बेस होना चाहिए। लेकिन ठेकेदार द्वारा नाम मात्र का 2 से 3 इंच का बेस डाला जा रहा है। निर्माण सामग्री का उपयोग भी पर्याप्त मात्रा में न कर अनियमितता की जा रही है। इससे नहर में दरारें आएगी और पानी रिसाव होने से नहर टूटने की संभावना रहेगी। नहर टूटने से शासन की राशि बर्बाद होगी साथ ही किसानों की फसल भी चौपट हो सकती है।
बिना वाइब्रेटर चलाए नहर निर्माण का कार्य ………
पूरे नहर निर्माण कार्य में कही भी ठेकेदार द्वारा वाइब्रेटर का उपयोग नहीं किया जा रहा है। जिससे गुणवाा पर सवाल उठना लाजिमी है। ज्ञात हो की वाइब्रेटर चलाने से सिमेंट, गिट्टी मटेरियल की खपत ज्यादा होती है। जिसको बचाने के लिए ठेकेदार द्वारा घटिया निर्माण किया जा रहा है जो आने वाले समय में नहर टूट जाएगी और जिन किसानों के खेतों तक पानी पहुंचाने के लिए यह नहर निर्माण किया जा रहा है इस घटिया निर्माण से उन्ही किसानों की पानी नहीं मिल पाएगी।

पूर्व मे΄ हमारे द्वारा क्षेत्र भ्रमण के दौरान देखा गया था कि काफी अमानक स्तर का निर्माण ठेकेदार के द्वारा कराया जा रहा है आज एसडीओ दीपक गोयल के सामने जब जा΄च किया गया तो घटिया सामग्री पाया गया जल्द कलेटर से भे΄ट कर ठेकेदार को लैकलिस्टेड कर उसके विरूद्ध कठोर कार्यवाही का मा΄ग किया जाएगा।
अभय प्रताप सि΄ह,
जनपद प΄चायत सदस्य व निर्माण समिति के अध्यक्ष, जनपद प΄चायत भैयाथान, जिला सुरजपुर

हमारे द्वारा समय-समय पर निर्माण कार्य का जायजा लिया जाता है अगर निर्माण कार्य पर धा΄धली का आरोप लग रहे तो वह तकनीकी फाल्ट हो सकता है जो कि होली के बाद किया गया हो इसकी जा΄च की जाएगी और उसको सुधारा जाएगा इस विषय को लेकर ऊ΄चे अधिकारियो΄ को भी सूचना दी जाएगी।
दीपक गोयल
एसडीओ सुरजपुर


Share

Check Also

रायपुर@ भारतमाला प्रोजेक्ट को लेकर डॉ महंत ने गडकरी को लिखी चिट्ठी

Share ्र> सीबीआई जांच की मांग भी की… परियोजना में करोड़ों के भ्रष्टाचार का लगाया …

Leave a Reply