रायपुर@राहुल गांधी के घर दिल्ली पुलिस के पहुंचने से भड़के सीएम भूपेश बघेल

Share


उन्हें रोकने के लिए केंद्र सरकार भेज रही है पुलिस
रायपुर,19 मार्च 2023 (ए)।
कांकेर दौरे पर रवाना होने से पहले रविवार को राजधानी रायपुर के पुलिस लाइन के हैलिपेड पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी के घर पूछताछ के लिए दिल्ली पुलिस की कार्यवाही से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल केंद्र पर भड़क उठे।
दिल्ली में राहुल गांधी के घर पुलिस पहुंचने के मुद्दे पर सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि राहुल गांधी सदन में अडानी के मामले में कुछ कहना चाहते हैं, लेकिन उन्हें बोलने नहीं दिया जा रहा है। और प्रधानमंत्री इस मामले पर कोई जवाब नहीं दे रहे हैं। इससे पहले राहुल गांधी को रोकने के लिए केंद्र सरकार पुलिस भेज रही है।
सीएम भूपेश बघेल ने अपने ट्वीट पर भाजपा पर निशाना साधते हुए लिखा हैं कि “उस ‘एक अकेले’ को बचाने के लिए वो ‘दो अकेले’ पूरी सिद्दत से दिन-रात लगे हैं। संसद में माइक बंद, सांसदों के मार्च पर रोक और जब सारी कोशिशें विफल हुईं और देश का सवाल अडिग रहा तो अब श्री राहुल गाँधी जी के घर पर दिल्ली पुलिस भेज दी। आप ‘दोस्ती’ के सवालों से ध्यान नहीं भटका सकते।
उनकी हिम्मत कैसे हो गई?
इधर वकील, राजनेता और भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के सदस्य अभिषेक मनु सिंघवी और अशोक गहलोत भी राहुल गांधी के घर पहुंचे. अभिषेक मनु ने कहा, आज जो घटना हुई है यह घटना मामूली नहीं है उनकी हिम्मत कैसे हो गई। देश के लिए इस तरह का माहौल बिल्कुल ठीक नहीं है। यह सब अमित शाह के इशारे पर हो रहा है, आपातकाल में क्या हुआ था और उसके बाद क्या हुआ सबको याद है।
राजस्थान के मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने कहा कि दिल्ली पुलिस का राहुल गांधी के आवास पर जाना इंदिरा गांधी के जमाने की याद दिलाता है। आज की घटना कोई साधारण मामला नहीं है। देश के लोग इसे देख रहे हैं और आपको माफ नहीं करेंगे।
पीएम मोदी और अडानी पर दिए बयान के बाद कर रहे परेशान
वहीं, कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा, जिस दिन से राहुल गांधी ने पीएम मोदी और अडानी के बीच रिश्तों पर सवाल उठाए तब से सरकार ने उन्हें परेशान करना शुरू कर दिया।
बीजेपी को राहुल गांधी की तरफ से उठाए गए सवालों का जवाब देना होगा। वे जवाब देने के बजाय राहुल गांधी को डराने की कोशिश कर रहे हैं। दिल्ली पुलिस ने राहुल से दो बार संपर्क किया, इसका मकसद क्या है? यह हमारे देश में सर्वोपरि तानाशाही है।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply