Breaking News

अम्बिकापुर@सोनार उत्थान समाज द्वारा बैठक का आयोजन

Share


अम्बिकापुर,19 मार्च 2023 (घटती-घटना)। सोनार उत्थान समाज ब्लॉक अध्यक्ष,ब्लॉक अध्यक्ष महिला, ब्लॉक अध्यक्ष युवा के गठन के लिए स्थानीय बैठक का आयोजन गुरु रामदास सराय सभा बारात घर में आयोजन किया गया. इस बैठक में मुख्य अतिथि पारसनाथ राजवाड़े विधायक एवं संसदीय सचिव छत्तीसगढ़ शासन विशिष्ट अतिथि परशुराम सोनी प्रदेश उपाध्यक्ष एवं सरगुजा संभाग प्रभारी सुरेश सोनी प्रदेश के प्रमुख सलाहकार उपस्थित थे उपस्थित समाज के सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से ब्लॉक अध्यक्ष राधा कृष्ण सोनी महिला ब्लॉक अध्यक्ष अलका सोनी युवा ब्लॉक अध्यक्ष संजय सोनी को मनोनीत किया इसकी अनुशंसा सूरजपुर जिला के कार्यवाहक जिला अध्यक्ष प्रेम शंकर सोनी युवा जिलाध्यक्ष रामलाल सोनी ने प्रदेश उपाध्यक्ष एवं सरगुजा संभाग प्रभारी से कीइन्हें मनोनीत किए जाने की मांग की इन सभी पदाधिकारियों को प्रदेश उपाध्यक्ष एवं सरगुजा संभाग प्रभारी परशुराम सोनी ने नियुक्ति प्रदान की इन्हें हार्दिक बधाई एवं अपने दायित्व पर सफल हो शुभकामनाएं दी प्रदेश उपाध्यक्ष सरगुजा संभाग प्रभारी प्रदेश के प्रमुख सलाहकार सरगुजा जिला के कार्यवाहक जिला अध्यक्ष युवा के जिला अध्यक्ष कार्यक्रम के मुख्य अतिथि को ज्ञापन सौंपा जिसमें समाज के सभी जिले एवं ब्लॉक के लिए जमीन एवं भवन निर्माण के लिए सहयोग राशि की मांग की कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विशिष्ट अतिथि एवं मंच पर उपस्थित सभी लोगों को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया इनके अलावा सिख समाज के अध्यक्ष एवं मीडिया को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया इस कार्यक्रम में समाज के वरिष्ठ आयोजक मंडल के सदस्य गण एवं शिक्षा में उल्लेखनीय कार्य करने के लिए शिक्षा मंत्री के द्वारा पुरस्कृत किए जाने वाली प्रीति सोनी को शाल एवं श्रीफल देकर सम्मानित किया गया इस बैठक के दौरान मंच पर कृष्णा सोनी सूरजपुर जिला के प्रमुख सलाहकार रणविजय सोनी अंबिकापुर ब्लॉक अध्यक्ष रश्मि सोनी अंबिकापुर महिला ब्लॉक अध्यक्ष सुमित्रा देवी अक्षेवर सोनी गोवर्धन सिंह दुर्गा शंकर दीक्षित राजू सिंह केके जिंदल नेहा सोनी राजेंद्र सोनी उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन रामलाल सोनी ने किया बैठक का समापन की घोषणा रवि कांत सोनी ने की इस मैं निम्नलिखित सदस्यगण उपस्थित थे राकेश सोनी प्रिंस सोनी रंजीत सोनी संतोष सोनी सुरेश प्रसाद सोनी रामबाबू सोनी ओम सोनी आयुष सोनी के डब्लू सोनी चंदेश्वर प्रसाद केशव प्रसाद सोनू कुमार सोनी राकेश सोनी अनिल सोनी मोंटू सोनी दशरथ सोनी कृष्णा सोनी सुधा सोनी संध्या सोनी शकुंतला सोनी दिव्या सोनी शिल्पा सोनी ज्योति सोनी इंद्रावती सोनी गीता सोनी कलावती सोनी हीरामणि सोनी नेहा सोनी पूजा सोनी चंद्र सोनी सुशीला सोनी दुर्गा सोनी ममता सोनी मंजू सोनी पूनम सोनी सावित्री सोनी रूबी सोनी रंजीता सोनी आरती सोनी पिंकी सोनी फूलन देवी प्रियंका सोनी किरण सोनी रुचि सोनी स्वाति सोनी मधु सोनी निर्मला सोनी पार्वती सोनी शारदा सोनी आशा सोनी सोनम सोनी अंजली सोनी अनिता सोनी आशा सोनी नीतू सोनी सुदामा प्रसाद सोनी आनंद प्रसाद सोनी दिनेश सोनी जितेंद्र सोनी महेंद्र सोनी प्रकाश सोनी लखन सोनी नवीन सोनी रामाश्रय सोनी जगरनाथ प्रसाद सोनी कमलेश सोनी राजेश सोनी विनोद सोनी भीमदेव सोनी राम गुरु सोनी सूरज सोनी राकेश रोशन सोनी वीरचंद सोनी ओमकार सोनी ओम प्रकाश सोनी मनीष कुमार सोनी राजकुमार सोनी अविनाश सोनी सहित सैकड़ों की संख्या में समाज के वरिष्ठ महिला एवं युवा इस बैठक में उपस्थित थे।


Share

Check Also

बैकुंठपुर@सबका साथ सबका विकास की उद्घोषणा के साथ गौरव संपन्न भारत का पुनर्निर्माण कर रही भाजपा:देवेंद्र तिवारी

Share सुदृढ़,समृद्ध एवं शक्तिशाली राष्ट्र के रूप में देश को विश्वपटल पर रखने कृतसंकल्पित रही …

Leave a Reply