कोरबा,19 मार्च 2023 (घटती-घटना)। कोरबा शहर के पावर हाउस रोड नहर मार्ग से बाईपास राताखार जाने वाले मार्ग में बना यह मल्टीलेबल पार्किंग बिल्डिंग अब सफेद हाथी साबित हो रहा है। इस बिल्डिंग का इस्तेमाल प्रारम्भ नहीं होने के कारण आवारा बदमाश लड़कों एवं नशेçड़यों का अड्डा होता जा रहा है। अब यह स्थल मल्टी लेवल पार्किंग की जगह लवर्स प्वाइंट बनता जा रहा है जहां आए दिन लड़के और लड़कियां ऐसे बैठे रहते हैं जैसे कि उनके लिए ही इसे विशेषकर बनवाया गया हो। नशेबाज यहां जाम छलकाते हुये देखे जा सकते हैं। पास में ही चौक पर यातायात के जवान व पुलिस कर्मी मौजूद रहते हैं लेकिन इन असामाजिक व नशेçड़यों को कोई भय नहीं रहता। ऐसा लगता है मानो,यह नशेçड़यों और अय्याश लोगों को ठिकाना देने के लिए बनवाया गया है।प्रशासन एवं निगम को इस मल्टीलेवल पार्किंग स्थल पर विशेष ध्यान देना एवं गंभीरता बरतनी होगी वरना वह दिन दूर नहीं जब किसी प्रकार के अनहोनी घटना से इंकार नहीं किया जा सकता है। सुझाव यह भी है कि जब तक इस पार्किंग का इस्तेमाल नहीं हो रहा है,तब तक यहां पर गार्ड की व्यवस्था की जाए ताकि अनहोनी घटना को रोका जा सके एवं लाइट की व्यवस्था किया जाए साथ ही बिना परमिशन के अंदर घुसने की मनाही हो। बता दें कि मल्टीलेबल पार्किंग भवन निर्माण का कार्य बहुत पहले ही पूर्ण हो चुका है पर अब तक इसकी शुरुआत नहीं किया जा सका है। ट्रांसपोर्ट नगर से लेकर पावर हाउस रोड और शहर में बढ़ते यातायात के दबाव खासकर लोगों के द्वारा खरीदारी करने आने के लिए अधिकतर चार पहिया वाहनों का उपयोग करने और इन्हें सड़क किनारे और कभी-कभी बीच सड़क तक बेतरतीब तरीके से खड़े कर देने के कारण बिगड़ते यातायात के मद्देनजर लोगों एवं व्यापारियों ने मल्टीलेबल पार्किंग को जल्द प्रारंभ कराने की मांग की है। इसे देखते हुए राजस्व मंत्री एवं शहर विधायक जयसिंह अग्रवाल ने नए वर्ष एक जनवरी 2023 से मल्टीलेबल पार्किंग की सुविधा प्रारंभ करा देने की बात कही थी। उनके इस निर्देश के अनुसार यहां 01 जनवरी से पार्किंग की सुविधा शुरू हुई लेकिन यह एक-दो दिन गिने-चुने वाहनों के पार्किंग देखी गई इसके बाद यहां पार्किंग वीरान है। विरान होने से अब यहां असामाजिक तत्वों का डेरा लगने लगा इस पर निगम एवं पुलिस विभाग को विशेष ध्यान देना चाहीए।
