भोपाल@चुनाव पूर्व कमलनाथ की बड़ी घोषणा

Share


कांग्रेस सरकार बनने पर ₹500 में मिलेगा गैस सिलेंडर
भोपाल,19 मार्च 2023 (ए)।
मध्य प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बड़ी घोषणा की है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने पर वे प्रदेश की जनता को 500 रुपये में गैस सिलेंडर देंगे। बता दे रविवार को पीसीसी चीफ कमलनाथ नरसिंहपुर में जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यालय का उद्घाटन कर रहे थे। तभी उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए यह बड़ी घोषणा की है।
पूर्व मुख्यमंत्री और पीसीसी चीफ कमलनाथ मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर जिले के दौरे पर हैं। जहां आज उन्होंने जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यालय का उद्घाटन किया। इस दौरान कमलनाथ ने जनता को संबोधित करते हुए रसोई गैस सिलेंडर को लेकर बड़ी घोषणा कर दी। कमलनाथ ने कहा कि आज मैं अपने पड़ोस के जिले से, इस पवित्र भूमि से और नर्मदा की भूमि पर घोषणा करता हूं कि हमारी सरकार बनने पर हम गैस का सिलेंडर ₹500 में देंगे। उन्होंने कहा कि मैं आपका पड़ोसी हूं और एक नेता के नाते नहीं, बल्कि एक पड़ोसी के नाते आप के पास आया हूं। उन्होंने कहा कि शिवराज सिंह चौहान मुझसे हिसाब मांगते हैं। वह 18 साल का हिसाब दें और मैं 15 महीने का हिसाब दे दूंगा। इस दौरान कमलनाथ ने भाजपा सरकार और शिवराज सिंह चौहान को लेकर भी बड़े बयान दिए।
मध्य प्रदेश में साल के आखिरी में विधानसभा चुनाव होना है, ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टियां प्रदेश की जनता को लुभावने में लगी हुई है। इससे पहले आम आदमी पार्टी के मुखिया और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बड़ी घोषणा की थी। उन्होंने कहा था कि अगर प्रदेश में उनकी सरकार बनती है तो वे प्रदेश में बिजली फ्री कर देंगे। वही वर्तमान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पहले ही एक बड़ी योजना को चुनाव से पहले लागू कर चुके हैं। जिसका काम लगातार जारी है। मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना को लेकर सीएम शिवराज सिंह चौहान लगातार जनता के बीच जा रहे हैं। इस योजना के बहाने भाजपा सरकार प्रदेश की आधी आबादी को साधने में जुटी हुई है।


Share

Check Also

बोकारो,@ बोकारो स्टील प्लांट में विस्थापितों पर लाठी चार्ज में युवक की मौत के खिलाफ बोकारो बंद

Share बोकारो,04अप्रैल 2025 (ए)। बोकारो स्टील प्लांट में नौकरी की मांग को लेकर आंदोलित विस्थापितों …

Leave a Reply