- क्षेत्र का दौरा कर जाना ग्रामीणों का हालचाल,
- बहुप्रतीक्षित बन्दरचुंवा-पुंदाग सड़क निर्माण बारिश से पहले पूर्ण करने का दिया अस्वासन
-उपेश सिन्हा-
कुसमी ,19 मार्च २०२३ (घटती-घटना)। बलरामपुर जिले के कुसमी विकासखण्ड क्षेत्र में पडने वाला संवेदनशील एवं नक्सल प्रभावित क्षेत्र चुनचुना-पुंदाग में कलेक्टर विजय दयाराम के एवं पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग प्रशासनिक टीम के साथ दौरा कर जाना क्षेत्र के ग्रामीणों की समस्या,साथ ही सड़क एवं भवन निर्माण कार्यों का अवलोकन भी किया तथा निर्माण कार्यों के सम्बंध ग्रामीणों से चर्चा की, इस दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी रेना जमील भी साथ में रहीं,
कलेक्टर विजय दयाराम के. अपने दौरे के दौरान बन्दरचुआं-पुंदाग निर्माणाधीन पहुंच मार्ग का निरीक्षण कर उन्होंने कार्यपालन अभियंता प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना को सड़क निर्माण कार्य बारिश के पूर्व पूर्ण करने का निर्देश दिया, कलेक्टर ने सड़क के दोनो ओर नाली निर्माण करने को कहा ताकि बारिश के पानी से सड़क का कटाव न हो सके,और उन्होंने अधिकारियों से कहा कि गांव में मूलभूत संसाधन उपलब्ध कराना ही हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए,वही कलेक्टर ने ग्रामीणों से मुलाकात कर गांव की समस्याओं के संबंध में विस्तृत चर्चा की तथा ग्रामीणों ने गांव के विकास कार्यों की सतत निगरानी एवं सड़क निर्माण की प्रगति तथा पुंदाग में 2 स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की पदस्थापना करने व ग्रामीणों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा कराने हेतु जिला प्रशासन को धन्यवाद ज्ञापित किया फिर कलेक्टर ने मनरेगा के अंतर्गत विभिन्न कार्यों एवं जॉबकार्डधारियों की जानकारी लेते हुए संबंधित अधिकारियों को मनरेगा के तहत् अधिक से अधिक तालाब निर्माण स्वीकृत कर मजदूरों की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए ताकि स्थानीय श्रमिकों को रोजगार मिल सके, वहीं ग्राम भुताही में ग्रामीणों द्वारा मिट्टी सड़क तथा चुनचुना गांव में प्राथमिक शाला तथा पंचायत भवन मरम्मत की मांग पर कलेक्टर विजय दयाराम के. द्वारा त्वरित निर्णय लेते हुए विभाग को प्राक्कलन तैयार कर प्रेषित करने के निर्देश दिए, और पूर्व में ग्राम पंचायत चुनचुना-पुंदाग में आयोजित जनसमस्या निवारण शिविर में ग्रामीणों की मांग पर संसदीय सचिव व सामरी विधायक चिंतामणी महाराज ने राजीव गांधी लोक सेवा केंद्र एवं प्राथमिक तथा माध्यमिक शाला भवन निर्माण की घोषणा की थी, उक्त घोषणाओं का क्रियान्वयन करते हुए निर्माण कार्य प्रारंभ किया गया है, जिसका निरीक्षण करने कलेक्टर चुनचुना-पुंदाग पहुंचे थे, तथा निर्माणाधीन भवनों का अवलोकन करते हुए कलेक्टर ने निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण एवं समय-सीमा में पूर्ण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। उन्होंने ग्रामीणों से प्रधानमंत्री आवास निर्माण की जानकारी लेते हुए हितग्राहियों के स्वीकृत आवासों को शीघ्र पूर्ण करने को कहा।
इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रशांत कतलम(ऑप्स), अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अनमोल विवेक टोप्पो, उप पुलिस अधीक्षक (ऑप्स)डी.के.सिंह, सहायक अभियंता पीएमजी एसवाय सच्चिदानंद, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत संजय दुबे सहित अधिकारी/कर्मचारी एवं ग्रामीण जन शामिल रहे।