अम्बिकापुर@कुनिया में फौती-नामांतरण के 30 प्रकरण दर्ज

Share

अम्बिकापुर ,18 मार्च 2023 (घटती-घटना)। कलेक्टर श्री कुंदन कुमार के निर्देशानुसार शनिवार को मैनपाट जनपद के ग्राम पंचायत कुनिया में राजस्व विभाग द्वारा समाधान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में उपस्थित ग्रामीणों की समस्या सुनी गई। मौके पर बी-1 वाचन से मांझी जनजाति के लगभग 30 लोगों का फ़ौती नामान्तरण हेतु प्रकरण दर्ज किया गया। मांझी जनजाति के इन कृषकों का फ़ौती नामान्तरण लंबे समय से दर्ज नही हुआ था। मौके पर फ़ौती नामान्तरण दर्ज होने से किसानों को राहत मिली।
तहसीलदार श्री शिवनारायण राठिया ने बताया कि मैनपाट में मांझी, मंझवार आदि जनजाति में जानकारी के अभाव में फ़ौती नामान्तरण के मामले कई वर्षों से लम्बित हैं जिन्हें शिविर लगा कर निराकरण किया जा रहा है।
शिविर में ग्राम सरपंच, हल्का पटवारी श्री चन्द्र देव मिर्रे, नागेश्वर यादव व ग्रामवासी उपस्थित थे।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply