कोरबा,18 मार्च 2023 (घटती-घटना)। हर बार की तरह सर्व हिंदू समाज ने इस महापर्व की भव्यता बनाये रखने के लिए शहर को भगवामय करने का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। इसकी जानकारी प्रेस वार्ता लेते हुए हिंदू क्रांति सेना आयोजन समिति अध्यक्ष राहुल चौधरी ने बताया कि शोभायात्रा में पूरे समय श्री श्री 1008 रितेश्वर महाराज उपस्थित रहकर आशीर्वाद प्रदान करेंगे। शहर के प्रमुख चौक चौराहे देवी देवताओं के कट आउट,झालर,बैनर और पोस्टर से सुसज्जित किया जाना है। सर्व हिंदू समाज द्वारा इस दिन विशाल बाइक रैली व भव्य शोभा यात्रा का आयोजन किया गया है। इसमें सभी समाज की समान सहभागिता रहेगी । शोभा यात्रा कोसाबाड़ी स्थित श्री हनुमान मंदिर से चलकर टैगोर उद्यान ट्रांसपोर्ट नगर तक शहर के प्रमुख चौराहों से गुजरेगी।सर्व हिंदू समाज ने इस आयोजन में देश के विभिन्न लोक नर्तकों को भी आमंत्रित किया है। इस ऐतिहासिक रैली को छाीसगढ़ के सुपरस्टार श्री अनुज शर्मा जी,बाहुबली वीर बजरंगी(दिल्ली),श्री राधा कृष्ण झांकी (वृंदावन),रुद्र महादेव झांकी (बनारस),काली मां की झांकी(उारप्रदेश),क्रेन लाइट शो(शुभ इवेंट्स,कोरबा और भी ज्यादा दर्शनीय बनाएंगे। रैली के साथ साथ ही जयपुर से आ रहे ऊंट व घोड़े कदमताल मिलाएंगे।कार्यक्रम का यौरा देते हुए बताया कि शोभायात्रा सीतामढ़ी स्थित श्री राम-जानकी मंदिर में भव्य पूजा-अर्चना उपरांत प्रारंभ होगी। उसके पश्चात सीतामढ़ी, पुराना बस स्टैंड, रेलवे क्रॉसिंग, पावर रोड होते हुए ट्रांसपोर्ट नगर चौक से होकर नया बस स्टैंड पहुंचकर शोभायात्रा का समापन होगा। इस दौरान रास्ते भर प्रसाद एवं भोग का वितरण किया जाता रहेगा। शोभायात्रा का जगह-जगह पुष्प वर्षा से स्वागत किया जाएगा। व्यापारी व सामाजिक संगठनों के द्वारा शोभायात्रा में शामिल लोगों के लिए स्वल्पाहार, शरबत-पानी आदि की व्यवस्था की जाएगी।उन्होंने जिला वासियों से अपील किया है कि शोभायात्रा आयोजन के दौरान अपने चार पहिया वाहनों से शहर में अनावश्यक कार्य से प्रवेश ना करें ढ्ढ शोभायात्रा में उमडऩे वाली भीड़ के कारण शहर की सडक¸ों पर नि:संदेह जाम की स्थिति निर्मित होगी और इसलिए वे यात्री जिन्हें ट्रेन पकडऩा हो उनके लिए मानिकपुर से होकर रेलवे स्टेशन पहुंचने का रूट निर्धारित किया गया है। शोभायात्रा में शामिल होने आने वालों के लिए शहर के बाहर पार्किंग स्थल चिन्हित किया जा रहा है जहां पर अपनी वाहन खड़ी कर यात्रा में शामिल होंगे। शहर वासियों से अपील की है कि इस भव्य ऐतिहासिक आयोजन को निर्बाध रूप से सफल बनाने में हिंदू क्रांति सेना को सहयोग प्रदान करें और कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए यथासंभव सहयोग का निवेदन सर्व हिंदू समाज द्वारा किया गया है।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …