नई दिल्ली@सीबीएसई ने स्कूल प्रमुखों को दी हिदायत

Share


1 अप्रैल से पहले एकेडमिक सेशन न शुरू करें स्कूल
नई दिल्ली ,18 मार्च 2023 (ए)।
कुछ स्कूलों ने इस साल के शुरुआत में अपना एकेडमिक सेशन शुरू कर दिया है। जिसे लेकर सीबीएसई ने सभी स्कूलों को एक सर्कुलर जारी किया है। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने सर्कुलर जारी कर स्कूलों को अपने कैलेंडर का सख्ती से पालन करने और हर साल 1 अप्रैल से पहले एकेडमिक सेशन शुरू नहीं करने को कहा है।
दरअसल, बोर्ड ने बताया कि कुछ स्कूलों ने इस साल के शुरुआत में अपना एकेडमिक सेशन शुरू किया है। इन सभी स्कूलों को अपने कैलेंडर का सख्ती से पालन करना होगा और कोई भी स्कूल 1 अप्रैल से पहले एकेडमिक सेशन शुरू न करें। बोर्ड ने सर्कुलर में कहा, “कम समय सीमा में पूरे साल के लायक कोर्स वर्क को पूरा करने का प्रयास उन छात्रों के लिए जोखिम पैदा करता है, जो परेशान हो सकते हैं और सीखने के लिए काफी संघर्ष करते हैं।”
इसके अलावा, बोर्ड ने कहा, लाइफ स्किल, वैल्यू एजुकेशन, हेल्थ और फिजिकल एजुकेशन, वर्क एजुकेशन और कम्यूनिटी सर्विस जैसी एक्स्ट्रा करिकुलर एक्टिविटीज को करने के लिए बहुत कम या बिल्कुल समय नहीं है। सीबीएसई ने कहा कि ये एक्टिविटीज शिक्षाविदों जितनी ही महत्वपूर्ण है।


Share

Check Also

बरेली@ गूगल मैप के भरोसे चलना जानलेवा साबित हुआ,3 युवकों की मौत

Share @ अधूरे पुल से नदी में गिरी कार…बरेली,24 नवम्बर 2024 (ए)। बरेली में जीएसपी …

Leave a Reply