अंबिकापुर,18 मार्च 2023 (घटती-घटना)। सीतापुर थाना क्षेत्र के महुआदरहा खरापारा के पास बाइक अनियंत्रित हो जाने से दुर्घटनाग्रस्त हो गया। दुर्घटना में 11 वर्षीय बालक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि इसके पिता व छोटे भाई को चोट आई है। जिन्हें इलाज के लिए सीतापुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार सीतापुर थाना क्षेत्र के जामजूनगानी चारपारा निवासी अशोक खलखो अपने पुत्र 11 वर्षीय अंश व छोटे बेटे के साथ बाइक से कहीं जा रहा था। रास्ते में महुआदरहा खरापारा के पास बाइक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। दुर्घटना में अंश को सिर में गंभीर चोट लगने से मौके पर ही मौत हो गई। जबकि इसके पिता व छोटा भाई घायल हो गए हैं। सूचना पर सीतापुर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से घायलगों को इलाज के लिए सीतापुर अस्पताल में भर्ती करवाया।
