अंबिकापुर@हल्की बारिश के कारण बिजली व्यवस्था चौपट,शहर सहित ग्रामीण इलाका में रहा अंधेरा

Share


बिजली गिरने से क्षेत्र में छाया अंधेरा ग्रामीण अंचल 4-5 घटें डुबा रहा अंधेरे में

अंबिकापुर,18 मार्च 2023 (घटती-घटना)। हल्की बारिश के बाद शुक्रवार की रात कई जगह आकाशीय बिजली गिरने से क्षेत्र की बिजली व्यवस्था पूरी तरह से चौपट हो गई। बताया जा रहा है कि आकाशीय बिजली गिरने के कारण एक सब स्टेशन के अंदर ना सिर्फ ट्रांसफार्मर जल गया बल्कि कुछ स्थानों में 33 केवी की मेन लाइन टूट गई। यही नहीं कई स्थानों पर आकाशीय बिजली के कारण इंसुलेटर भ्रष्ट हो गया। आलम यह था कि पूरा शहर और आसपास के ग्रामीण अंचल लगभग 4 से 5 घंटे अंधेरे में डूबे रहे। बिजली की बिगड़ी व्यवस्था में सुधार के लिए पूरे रात कर्मचारी मशक्कत करते रहे उनकी यह मशक्कत आज दूसरे दिन भी जारी रही। घंटों तक बिजली गुल रहने से लोग घरों के अंदर परेशान रहे।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार की रात 9 बजे के लगभग हल्की हवा व बारिश शुरू हो गई थी। रुक रुक कर हो रही हल्की बारिश के बीच अचानक पूरे शहर की बिजली गुल हो गई। बताया जा रहा है कि कार्मेल स्कूल के समीप खटीक मोहल्ला में 33 केवी की मेन लाइन दो जगह से टूट गई थी। इसमें लाइन से तकिया और न्यू बस स्टैंड का सब स्टेशन जुड़ा हुआ है इस कारण से इनसे संबंधित क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बंद हो गई। वहीं दूसरी तरफ नमनाकला सबस्टेशन में आकाशीय बिजली गिरने के कारण करंट ट्रांसफॉर्मर जलकर भष्ट हो गया। मेडिकल कॉलेज के पास भी आकाशीय बिजली गिरने के कारण इंसुलेटर भ्रष्ट हो गया था। इससे जुड़े महामाया फीडर व लक्ष्मीपुर फीडर क्षेत्र के सभी घर अंधेरे में डूब गए।
हल्की बारिश के बीच अचानक बिजली गुल हो जाने से आमजन को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। कई स्थानों में रात 1 से 2 बजे तक विद्युत व्यवस्था बहाल नहीं की जा सकी थी। पूरे शहर में विद्युत व्यवस्था चौपट हो जाने के बाद विभाग के लगभग 40 कर्मचारी व्यवस्था में सुधार के लिए पूरे रात जुटे रहे। इसके साथ साथ लगभग 10 गाडि़यां क्षेत्र में घूम घूम कर सुधार कार्य करती रही। रात 12:30 बजे तक शहर के कुछ क्षेत्रों में विद्युत व्यवस्था बहाल करने के बाद कुंडला सिटी और फिर न्यू बस स्टैंड की विद्युत व्यवस्था बहाल की जा सकी। विद्युत व्यवस्था बहाल होने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली।बिजली विभाग के अनुसार ग्रामीण क्षेत्रों में बीती रात कई जगह आकाशी बिजली गिरने की घटना सामने आई है। शहर से लगे कांति प्रकाश पुर में आकाशीय बिजली गिरने से इंसुलेटर भष्ट हो गया था। इन सब के कारण दरिमा सब स्टेशन से जुड़े क्षेत्रों में भी अंधेरा छाया रहा। रात को ही विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे थे। आज दूसरे दिन भी शहर में कई जगह सुधार कार्य किया जाता रहा।


Share

Check Also

रायपुर@ भारतमाला प्रोजेक्ट को लेकर डॉ महंत ने गडकरी को लिखी चिट्ठी

Share ्र> सीबीआई जांच की मांग भी की… परियोजना में करोड़ों के भ्रष्टाचार का लगाया …

Leave a Reply