कुसमी,@मौसम ने ली करवट सामरी पाठ क्षेत्र के कई जगहों में बारिश के साथ ओला गिरने की आई खबर

Share


कुसमी,17 मार्च 2023 (घटती-घटना)। कुसमी विकासखण्ड क्षेत्र में मौसम में बदलाव देखने को मिला कुसमी सहित कई जगहों में बारिश हुई है, तो वही सामरी पाठ क्षेत्र के कई गांवों में बारिश के साथ ओला तक गिरने की खबर आई , लोगो ने ओला की तस्वीरें सोशल मीडिया में डालकर जानकारी दी, दरसल कुसमी क्षेत्र के मौसम की अगर बात की जाये तो पिछले एक दो दिन से मौसम में बदलाव यहाँ पर देखने को मिल रहा था आसमान में बादल धुप छाव जैसा मौसम का मिजाज था ,वही आज शुक्रवार को अचानक से जोड़दार गरज चमक के साथ बारिश हुई है,कुसमी सामरी पाठ क्षेत्र जिले के अन्य जगहों की अपेक्षा कुछ ज्यादा ठंठ क्षेत्र के रूप में जाना जाता है वही बारिश से सामरी कुसमी क्षेत्र में ठंठ बढ़ने की आशंका भी है।


Share

Check Also

रायपुर@ भारतमाला प्रोजेक्ट को लेकर डॉ महंत ने गडकरी को लिखी चिट्ठी

Share ्र> सीबीआई जांच की मांग भी की… परियोजना में करोड़ों के भ्रष्टाचार का लगाया …

Leave a Reply