कोरबा,17 मार्च 2023 (घटती-घटना)। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की विशेष दिन पर रविशंकर शुक्ल नगर की महिलाओं ने मिलकर श्रीहित सहचरी सेवा समिति का गठन किया समिति की संरक्षिका श्रीमती निरू राय ने बताया कि सामाजिक एवं धार्मिक कार्यों के लिए कॉलोनी की महिलाओं ने इस समिति का गठन किया है 08 मार्च को स्थापना दिवस मनाने के साथ समिति विभिन्न कार्यों का प्रतिपादन करने के लिए प्रतिबद्ध है द्य इसके साथ ही 14 मार्च को समिति ने अपना प्रथम कार्यक्रम जो कि महिला दिवस एवं होली मिलन समारोह का संयुक्त आयोजन रविशंकर शुक्ला नगर के चिल्ड्रन पार्क में किया गया इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में लायनेस एरिया एडवाइजर श्रीमती ममता रानी वासन , प्राचार्या शासकीय स्कूल गोढ़ी श्रीमती रिनी दुबे, प्राचार्या यूरो किड्स स्कूल मन लोचन कौर और अग्रवाल महिला मंडल की वाइस प्रेसिडेंट मीना मिाल उपस्थित रही द्य समिति के सदस्यों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति के साथ कॉलोनी की महिलाओं के लिए विभिन्न गेम्स,स्वल्पाहार की व्यवस्था की गई थी कार्यक्रम में श्री हित सहकारी समिति के पदाधिकारियों का चुनाव भी किया गया जिसमें श्रीमती मंजू लता गुप्ता (अध्यक्ष) पद के लिए निर्विरोध चुनी गई उपाध्यक्ष आशा पांडे एवं मीना ठाकुर, सचिव अंजना सिंह,सहसचिव किरण , निव्या विनायक , कोषाध्यक्ष कविता बरोही, उप कोषाध्यक्ष मेघा उपाध्याय ,प्रियंका सिन्हा , वरिष्ठ सदस्य मीरा बनाफर, उषा गुप्ता, शशिकला बघेल, कविता शाह ,शढ्ढती सिंह , जयश्री तिवारी, सांस्कृतिक सचिव भावना स्वर्णकार, सरिता गोयल, विदिशा बरनवाल, मीनू शर्मा ,मीनू पांडे , क्रीड़ा सचिव स्वेता चेट्टी, राजश्री पांडे, मीडिया प्रभारी नेहा सिन्हा को समिति का पदाधिकारी बनाया गया इस दौरान कार्यक्रम में विशेष रुप से आमंत्रित घरों में गृह कार्य करने वाली महिलाओं को सम्मानित किया गया 50 महिलाओं को जो घरों में काम करती हैं और कुछ सफाई कर्मचारी जो रविशंकर कॉलोनी में कार्यरत है उन्हें साड़ी प्रदान कर सम्मानित किया गया एवं वरिष्ठ जनों को श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया है।
Check Also
कोरिया,@छोटे कर्मचारियों के विरुद्ध कार्यवाही करके क्या बड़े अधिकारियों को बचाया जा रहा,वनपाल एवं वनरक्षक हुआ निलंबित?
Share जब राष्ट्रीय पशु के मौत पर लापरवाही की आ रही थी बू, फिर भी …