नेता प्रतिपक्ष अन्नपूर्णा प्रभाकर सिंह ने नगर पालिका परिषद बैकुंठपुर का कराया ध्यानाकर्षण
बैकुण्ठपुर 17 मार्च 2023 (घटती-घटना)। बैकुंठपुर नगरपालिका परिषद की प्रमुख समस्याओं में से एक समस्या है पेयजल की समस्या ग्रीष्म ऋतु आते ही पानी की समस्या हर जगह होने लगती है इसको देखते हुए नगर पालिका परिषद कि नेता प्रतिपक्ष अन्नपूर्णा प्रभाकर सिंह के द्वारा नगर पालिका परिषद से आग्रह किया है कि सही समय पर जो पानी टैंकर छतिग्रस्त है उसे रिपेयरिंग करके सुधार कार्य कराया जाए एवं नए पानी टंकी का संचालन प्रारंभ किया जाए विगत वर्षों से नया जल वर्धन पानी टंकी बनकर तैयार है पर आज तक पानी टंकी का शुभारंभ नहीं कराया जाना समझ से परे नेता प्रतिपक्ष अन्नपूर्णा प्रभाकर सिंह नगर पालिका परिषद के हर वार्डों में भ्रमण के दौरान जानने की कोशिश की गई अधिकतर नगर पालिका परिषद की जो प्रमुख समस्याओं में से एक है स्वच्छ साफ पानी नेता प्रतिपक्ष अन्नपूर्णा प्रभाकर सिंह ने पेयजल की समस्या से नगर पालिका परिषद बैकुंठपुर एवं जिला प्रशासन का ध्यान आकर्षण कराते हुए जन जन की समस्याओं से कराया अवगत।
ज्ञात हो कि बैकुंठपुर नगर पालिका परिषद के समस्त वार्डों में पेयजल की समस्या हमेशा रहती है बैकुंठपुर नगर पालिका के समस्त निवासरत वरिष्ठ जनों का स्वच्छ पेयजल को लेकर एक बहुत बड़ी मांग वर्षों पुरानी मांग है क्योंकि स्वच्छ पानी नहीं मिलने से कई प्रकार की बीमारियों एवं परेशानियों से जूझना पड़ता है नगर पालिका परिषद मैं पुरानी पाइप लाइनों से पानी का सुचारू रूप से सप्लाई नहीं होता है जिससे आए दिन वार्डों में शहर वासियों के द्वारा पानी की समस्या से अवगत कराया जाता रहता है नया पानी टंकी बन गया है और लगभग समस्त वार्डों में पाइप कनेक्शन बिछा दिया गया है उसके बाद भी उस पाइप लाइन में पानी चालू नहीं होने से शहर वासियों को स्वच्छ एवं साफ पानी नहीं मिल पा रहा है नगर पालिका परिषद में रह रहे गणमान्य नागरिकों जनों की मांगों को लेकर नेता प्रतिपक्ष अन्नपूर्णा प्रभाकर सिंह ने नगर पालिका प्रशासन का ध्यान आकर्षण कराते हुए मांग की है कि जल्द से जल्द नई पानी टंकी का पाइप लाइन कनेक्शन चालू किया जाए जिससे शहर वासियों को पानी की समस्या से निजात दिलाया जा सके एवं शहर वासियों को पर्याप्त जल आपूर्ति किया जा सके नेता प्रतिपक्ष नगर पालिका परिषद अन्नपूर्णा प्रभाकर सिंह ने कहां है कि मैं एक जनप्रतिनिधि हूं आम जनता की समस्याओं को लेकर में हमेशा शासन और प्रशासन से मांग करती रहूंगी नेता प्रतिपक्ष ने नगर पालिका परिषद से मांग की है क्षतिग्रस्त पानी टैंकरों का भी रिपेयरिंग कर पूर्ण रूप से हम तैयार रहें शहर वासियों को स्वच्छ और साफ पानी हम समय पर उपलध करा सकें।